यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव की तैयारियों को धार देने रविवार को प्रबुद्ध वर्गों से संवाद करेंगे। संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में भाजपा की जीत का हुंकार भरेंगे और 86.28 लाख रुपये से अधिक के ग्रामीण विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसके पूर्व वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
प्रोटोकॉल
– गोरखपुर से हेलीकाप्टर से 11.30 बजे पुलिस लाइन
– यहां से यह सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष,दोपहर 12 से एक बजे तक
– यहाँ से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे
– संस्कृत विधि के मैदान में दोपहर 1.45 से सवा घंटे तक प्रबुद्ध वर्ग की सभा को सम्बोधन
– यही 24.36 लाख रुपये से छह गांवों में अंत्येष्टि स्थल
– 17.46 लाख से बर्थराकला में बहुउद्देश्यीय भवन व 27 लाख से तीन गांवों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट के शिलान्यास
– दो गांवों में 17.46 लाख रुपये से बने बहुदेशीय पंचायत भवनों का लोकार्पण
– छात्रों को लैपटॉप और पीएम आवास सहित 6 योजनाओं को लाभार्थियों को प्रमाण का वितरण
– 3 बजे से अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून व्यवस्था पर चर्चा
– चार बजे लखनऊ को रवाना