गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heera ben Modi) का सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में यूएन मेहता निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थीं।
– मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे पीएम मोदी।
-अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी।
-सुबह 10 बजे गांधीनगर में होगा हीराबेन का अंतिम संस्कार ।
-हीरा बेन का पार्थिव शरीर गांधीनगर के रायसेना गांव स्थित घर पहुंचा।
– हीरा बा को शुक्रवार को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोदी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे। प्रधानमंत्री मोदी इसके पश्चात अहमदाबाद से दिल्ली रवाना हो गए।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।