Varanasi। आज सुबह सबेरे सिगरा स्थित स्टेडियम की पुरानी दीवार गिरने से अपरा तफरी मच गयी। हादसे के वजह से मौके पर खड़ी 2 कार और दर्जनों बाइक ग्रस्त हो गई राहत की बात यह थी कि मौसम खराब होने के कारण सड़क पर आवाजाही ना के बराबर था। घटना की वजह दीवार पर जरूरत से ज्यादा गिट्टी को स्टोर करने से जुड़ा है। अधिकारियों के अनुसार यह दीवार ढहना मुख्य बिल्डिंग निर्माण कार्य से संबंधित नहीं है। इसमें क्षतिग्रस्त वाहनों के मुआवजे की प्रतिपूर्ति निर्माण कंपनी के द्वारा कराई जाएगी।
सिगरा स्टेडियम में इंटरनेशनल इनडोर खेल प्लाज़ा का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए कंस्ट्रक्शन का सामान लाया जा रहा है। इन्हीं में से लायी गयी गिट्टी इस दीवार के सहारे रखी गयी है। कार्यदायी संस्था स्मार्ट सिटी द्वारा बनायीं जा रही हैं।
