वाराणसी में टेंट नगरी : प्रधानमंत्री शुक्रवार को करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, जानिए क्या हैं ख़ास

वाराणसी में टेंट नगरी : प्रधानमंत्री शुक्रवार को करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, जानिए क्या हैं ख़ास

– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
– काशी की धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और कला की टेंट सिटी में बहेगी गंगा
– टेंट सिटी में मांस मदिरा का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
– टेंट सिटी में 30 हेक्टेयर में लगभग 270 कॉटेज बनाये गए हैं

वाराणसी, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में पर्यटन का एक नया अध्याय लिख रहे हैं, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी को काशी के उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर होगा। काशी के घाटों के पार रेत पर तंबुओं का शहर बन कर तैयार है। टेंट सिटी पूर्वांचल के पर्यटन उद्योग को शिखर पर ले जाने का काम करेगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी तादात में रोजगार मिलेगा। साथ ही पूर्वांचल के उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध होगा। टेंट सिटी का वर्चुअल उद्घाटन 13 जनवरी को वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मिलेंगी ये सुविधाएं

उत्तरायण हो रहे सूर्य के साथ काशी के पूर्वी तट पर गंगा पार रेत पर तंबुओं का शहर शुरू हो रहा है। जहां धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और कला की गंगा बहेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 10 हेक्टेयर प्रति क्लस्टर स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या 200 है। टेंट के 03 क्लस्टर स्थापित किए जाने वाले टेंट के प्रकार विला 900 वर्गफीट 10 प्रतिशत, सुपर डीलक्स 480-580 वर्ग फीट 50 प्रतिशत, डीलक्स 250-400 वर्ग फीट 40 प्रतिशत। टेंट सिटी के 01 क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा के लिए स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियां होगी।

मांस मदिरा का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि टेंट सिटी में मांस मदिरा का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। पानी के लिए सरकार ने बोरिंग कराया है, बिजली के तार पहुंचाए गये हैं। सीवर लाइन बिछाई गयी है। टेंट सिटी से निकलने वाले सीवर को पंप कर के सीधे रामनगर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया जाएगा। साफ सफाई के लिए नगर निगम के लोग तैनात किये गये हैं। उन्होंने जानकारी दिया कि टेंट सिटी की सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चौकी रहेगी। बाढ़ के समय कुछ महीनो के लिए टेंट सिटी को यहां से हटा लिया जाएगा।

खास आकर्षण वाला लग्जीरियस टेंट है गंगा दर्शन विला

मेसर्स प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रोलिना बराड़ा ने बताया की उन्होंने 140 टेंट बनाये हैं। टेंट सिटी में लगभग वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो एक अच्छे लग्जीरियस होटल में मिलती है। निजी बीच के साथ गंगा दर्शन विला उनका खास आकर्षण वाला लग्जीरियस टेंट है। इसके अलावा अन्य टेंट कॉटेज भी है। ख़ास बनारसी खानपान होगा। इसके अलावा ख़ास थीम पर लाइटिंग और डेकोरेशन होगा। ऐतिहासिक घाटों, गंगा और पूरे टेंट सिटी का नज़ारा देखने के लिए स्टेनलेस स्टील का 32 फीट ऊंचा गंगा वाच टावर बनाया जाएगा। जहां से पर्यटक घाटों और गंगा का एरियल व्यू देख सकेंगे। पर्यटक गंगा आरती के साथ आरती कर भी सकेंगे। वहीं एक बड़ा डाइनिंग हाल और कांफ्रेंस के लिए बड़ा और सुविधा युक्त हाल होगा, जहा 800 डेलीगेट्स एक साथ आ सकते हैं।

 

सिक्योरिटी और एंबुलेंस की भी होगी व्यवस्था

लल्लूजी एंड संस के पार्टनर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उनके क्लस्टर के सभी 125 टेंट से बाहर निकलते ही गंगा का दर्शन होगा। पूरे टेंट सिटी में काशी का एहसास दिलने के लिए गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बनारस के खान पान का विशेष ध्यान रखा गया है। इनडोर और आउटडोर गेम के भी इंतज़ाम हैं। दोनों ही क्लस्टर में फ्लोटिंग जेटी पर बाथ कुंड होगा। आर्ट एंड क्राफ्ट की दुकानें होंगी जो स्थानीय उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध कराएगा। सुरक्षा के लिए निजी गार्ड के अलावा सीसीटीवी से निगरानी करेंगे। टेंट सिटी में ही फर्स्ट एड की सुविधा होगी। जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने की सुविधा भी होगी।

कछुआ सेंचुरी की रुकावट दूर होने के बाद टेंट सिटी ने लिया आकार

पहले कि सरकारों ने बनारस में पर्यटन उद्योग को लेकर कोई ठोस योज़ना नहीं बनाई थी। पहले कछुआ सेंचुरी के कारण गंगा पार रेती में किसी तरह के आयोजन पर एनजीटी का आदेश आड़े आ रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार के प्रयास से कछुआ सेंचुरी शिफ़्ट होने के बाद इस समस्या का भी समाधान हो गया है और गंगा पार फैली रेती को पर्यटन का नया केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।


आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।


इन्हें भी पढ़िए

“अमृत कलश” के सेवन से नहीं होगी हार्ट अटैक से मृत्यु, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कमल नयन ओझा का दावा

काशी के मंदिरों की तर्ज पर बनी है टेंट सिटी, गूंजेगी बनारस घराने का संगीत

दुनिया में Shah Rukh Khan बने चौथे सबसे अमीर एक्टर, टॉम क्रूज समेत इन हॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे

जोशीमठ के बाद अलीगढ़ में भी मकानों में दरार…

IND vs SL: विराट कोहली ने 45वां ODI शतक लगाकर बराबर किया सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वाराणसी को देखिये आकाश मार्ग से, हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का 17 से 20 जनवरी तक आयोजन

गंगा विलास : जानिए काशी पहुंचे लग्जरी क्रूज की कुछ ख़ास बाते

गुरुकु के विद्यार्थियों ने निकाली विशाल रैली, किया काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

जानिए क्या योजना हैं आगमन संस्था और ब्रह्म सेना की “काशी को मांस मदिरा से मुक्त” कराने की, अगला अभियान….


. भीड़ से अलग खबरों हेतू लिंक क्लिक करें.
. ” In news ” व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।



” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए

बचे फर्जी वेबसाइट से जो दावा करते हैं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की, ऐसे बनवाये जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

आपको अकारण शरीर में थकान , बाल झड़ना, और मिजाज में कड़वापन है तो आप ‘ थायराइड ‘ के शिकार ….

हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’

आखिर क्या खाने से गर्भ नहीं ठहरता है , अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के घरेलू उपाय

जामुन एक फायदे अनेक- सेहत को देता है हैरान करने वाले फायदे

योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन

जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..

जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप


खबर में ” काम की बात “

घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च

महिला सुरक्षा : जानिये क्या है “आंतरिक शिकायत समिति”, क्यों जरूरी है इसका गठन, महिलाओं के लिए कितना होगा कारगर

यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत

जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!