फरवरी में क्यों होते हैं कम दिन
फरवरी के महीने में 28 या 29 दिन पीछे रोमन किंग न्यूमा पोम्पीलियस का हाथ है। हमारा कैलेंडर रोमन कैलेंडर पर आधारित होता है। पुराने रोमन कैलेंडर में एक साल में सिर्फ 10 महीने हुआ करते थे जिसमें 304 दिन शामिल थे। लेकिन बाद में इसमें दो और महीने जोड़ दिए गए जिनका नाम जनवरी और फरवरी रखा गया। ऐसा करने से पूरा साल 12 महीने का हो गया।
इसके बाद इसमें काफी बदलाव किए गए। इस बदलाव में फरवरी महीने से 2 दिन कम कर दिए गए जिसके कारण साल में 365 दिन तय हो गए। यह कैलेंडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा के अनुसार बनाया गया था क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है।
कभी 28 तो कभी 29 दिन क्यों होते हैं?
फरवरी में हर चौथे साल 29 दिन होते हैं। इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण यह बताया जाता है कि पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करते वक्त 365 दिन और 6 घंटे का वक्त लगता है और हर साल इन 6 घंटों के समय को बचाकर रख लिया जाता है। तीन साल के समय के बाद अगले साल में इन घंटों जोड़ दिए जाते है जिससे फरवरी को एक दिन बनता है। यही कारण है कि फरवरी में हर चार साल बाद 29 दिन होते हैं।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे