अखिलेश यादव के  काफिला की 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

अखिलेश यादव के काफिला की 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

हरदोई: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का काफिला हरदोई जिले में शुक्रवार दोपहर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में अखिलेश के काफिले की 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अखिलेश यादव शादी समारोह में शामिल होने हरदोई पहुंचे थे।

अखिलेश यादव हादसे में बाल-बाल बच गए। अखिलेश यादव मल्लावां थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

माना जा रहा है कि अखिलेश के काफिले की एक गाड़ी के अचानक से रुकने से ये घटना हुई। कार के अचानक ब्रेक लगने के चलते पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह है कि, कोई भी शख्स गंभीर तौर पर घायल नहीं हुआ है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

इन्हें भी पढ़िए

इनकम टैक्स पर बड़ी राहत, 7 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई आयकर नहीं

बजट 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 10 बड़ी घोषणाएं..

बजट 2023 : जानिए क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगी





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!