इस्तांबुल । तुर्की में गाजियांटेप के पास भीषण भूकंप की खबर आई है। इस भूकंप की तीव्रता 7.8 नापी गई है। इस भीषण भूकंप के झटकों से बड़ी तबाही की खबर है। इस शक्तिशाली भूकंप के कारण बड़ी तबाही होने व खबरें सामने आ रही हैं। तुर्की के साथ ही सीरिया में भी इस भूकंप से तबाही हुई है।
इसका केंद्र तुर्की के गाजियांटेप प्रांत के नूरदागी से 23 किलोमीटर (14.2 मील) पूर्व में स्थित है।
यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया।
हालांकि अभी नुकसान और जानमाल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उन्हें देखकर भारी नुकसान की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।