
अभियान है या कोरम पूरा करने का काम
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 4 सितम्बर
अभियान तो चले लेकिन असरदार नहीं रहे आज भी पतंग में दिखते हैं चाइना मंझा और संबंधित विभाग जांच पड़ताल और छापेमारी से खुद की पीठ थपथपा रहा है। आसमान में उड़ रही पतंगे कटने के बाद जब वहां सड़कों पर गिरती है तो उसमें चाइना मंझा की डोर से लोग अक्सर घायल हो जाते हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया जाता है। जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीररूप से घायल तो कही मृत घोषित कर देते है। वहीं प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए कुछ दुकानों पर छापेमारी कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं। लेकिन आज भी पतंग कटने के बाद उसने डोर चाइना मंजे की ही रहती है। ऐसे में पता चलता है कि छापेमारी नहीं बस केवल कोरम पूरा किया जा रहा है। तभी तो गिरने वाली हर एक पतंग में डोर चाइना मंझा की ही रहती है। जबकि पिछले 31 अगस्त को पाण्डेयपुर फ्लाई ओवर की घटना है। जहाँ कटी पतंग में लगे चाइना मांझे ने मासूम बेटी को गले काटकर मौत के घाट उतार दिया। वही पिता घायल हो गया। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। प्रशासन घटना के बाद सक्रियता दिखाते हुए दुकानों पर छापेमारी का अभियान चलाया। लेकिन यह अभियान घटना के कुछ दिनों बाद एक ठंडे बक्से में चला जाता है। चाइना मंझे के खिलाफ प्रशासन को अभियान नहीं सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि किसी की मासूम बेटी व परिवार के अन्य सदस्य उस परिवार से दूर ना हो। अभियान को मुख्य बाजारों के साथ-साथ गली , चौराहे व गुमटी आदि में बेच रहे चाइना मंझा को पकड़ कर नष्ट कर देना चाहिए और उन दुकानदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। कार्रवाई का असर ये रहे कि आसमान में उड़ रही पतंगो की डोर चाइना मंझा न हो। तब अभियान सफल होगा।
कोल्ड ड्रिंक है या नाले का गंदा पानी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 4 सितम्बर
खबरों के लिए क्लिक करें –
कोल्ड ड्रिंक पीने का शौक है तो नाले का पानी पीजिए। लेकिन कोल्ड्रिंग नही। मामला लंका एसबीआई एटीएम के समीप का है। जहां किरहिया निवासी कुलदीप ने एक जनरल स्टोर की दुकान पर माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक लिया और दो घूंट पीने के बाद उस बोतल के अंदर नजर गई। देखते ही तत्काल कुलदीप ने दुकानदार को दिखाया लेकिन दुकानदार ने पल्ला झाड़ते हुए एजेंसी वालों पर थोप दिया। कुलदीप ने बताया कि दो घुट कोल्ड्रिंग पीने के बाद बोतल के अंदर नजर गई तो देखा की काई व कीड़े बोतल के अन्दर है। ये देखते ही तत्काल दुकानदार से बोला लेकिन दुकानदारी खराब न हो इसलिए दुकानदार ने एजेंसी वालो पर थोप दिया। कुलदीप ने कहा कि कम्पनी व कार्यरत लोगो पर कार्यवाही की जाएगी। अगर मुझे कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कंपनी व कार्यरत लोग होंगे। देखने वाली बात यह है कि ऐसी बड़ी कोडिंग कंपनी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकती है यह तो जांच का विषय है। अब देखना होगा कि इसमें संबंधित विभाग मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा करता है या फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
@ बनारस – स्वामी अड़गड़ानंद बीमार , रामलीला स्थगित , घटते जीडीपी पर विरोध और बुनकरों का दर्द
खबरों के लिए क्लिक करें –
व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं के संदर्भ में एसएसपी से व्यापारियों की मुलाकात
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 4 सितम्बर
वाराणसी व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जिले में व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं के संदर्भ में एसएसपी से मिल कर कारोबारियों की सुरक्षा सहित पुलिस के असहयोग को लेकर शिकायत दर्ज कराई । वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि विगत काफी समय से व्यापारियों के साथ लगातार हो रही रही आपराधिक घटनाओं से कारोबारियों में डर है। चेतगंज के मोहनदास के साथ मारपीट की घटना, पांडेयपुर के सर्राफा व्यवसायी हरि कृष्ण वर्मा के साथ अराजक तत्वों द्वारा छीना झपटी की कोशिश के साथ ही जंसा बाजार में चालान के नाम पर व्यापारियों का आर्थिक दोहन जैसे प्रमुख मुद्दों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता हुई। इस दाैरान अनलॉक के दौरान कारोबारियों को अनावश्यक प्रताडित करने का भी आरोप लगाते हुए कारोबारियों संग पुलिस के सहयोगात्मक रवैये के बारे में भी बात हुयी ।
खबरों के लिए क्लिक करें – क्या होता हैं पितृदोष ….जानिये इसके लक्षण
बुनकरों की हड़ताल वापस , मांग पूरी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 4 सितम्बर
फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बुनकरों का हड़ताल समाप्त हो गया। योगी सरकार ने बुनकरों की मांगों को मान लिया है और उन्हें पुरानी व्यवस्था के तहत फ्लैट रेट पर बिजली देने को तैयार है। 1 सिंतम्बर से हड़ताल पर गए बुनकरों के आंदोलन के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों के एक प्रतिनिधिमंडल मंडल ने लखनऊ में सीएम के सचिव नवनीत सहगल से इस मुद्दे पर वार्ता की। वार्ता के बाद नवनीत सहगल ने सीएम योगी से इस मुद्दे पर चर्चा कर बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने की बात कही। जिससे बुनकरों ने पॉवरलूम और हथकरघा के कारखाने खोल दिये हैं।
https://innovest.co.in/2556/
https://innovest.co.in/2558/