खबरें फ़टाफ़ट – बनारस संग देश की खबरें

खबरें फ़टाफ़ट – बनारस संग देश की खबरें

इंसाफ रैली — काशी में किन्नरों ने निकाली इंसाफ रैली निकाल किन्नरों के गुरु मां एकता जोशी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लंका से रविदास गेट तक रैली निकली।

अजन्मी बेटियों की मोक्ष की कामना  – गर्भ में मारी गयी अजन्मी बेटियों को धर्म की नगरी काशी में मोक्ष का अधिकार मिला। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर आगमन सामाजिक संस्था द्वारा 5 हजार अजन्मी बेटियों के मोक्ष की कामना से वैदिक रीति रिवाज के साथ श्राद्ध किया गया। आचार्य पण्डित दिनेश शंकर दुबे के आचार्यत्व में पांच ब्राह्मणों द्वारा ये अनुष्ठान कराया गया । संस्था अब तक कुल 31 हजार 5 सौ बेटियों को मोक्ष का अधिकार दिलाया है।बताते चले कि ये वो अभागी और अजन्मी बेटियां है जिन्हे उन्ही के माता पिता ने जन्म से पहले ही कोख में मार दिया।

इन्ही अभागी बेटियों को संस्था के इस अनूठे आयोजन ‘आखरी प्रणाम’ के जरिये मोक्ष का अधिकार मिला। संस्था के सदस्यों के साथ ही घाट पर उपस्थित लोगों ने भी इन बेटियों को पुष्पांजलि अर्पित की। संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि आगमन लगातार छः वर्षो से उन अजन्मी बेटियों की आत्मा की शांति के लिए श्राध्द का आयोजन करते आ रहे हैं। संस्था का साफ मानना है कि गर्भपात महज एक ऑपरेशन नही बल्कि हत्या है। ऐसे में कोख में मारी गई उन बेटियों को भी मोक्ष मिले और समाज से ये कुरीति दूर हो इसके लिए हम लोग ये आयोजन करते हैं।श्राद्धकर्म में आचार्य दिनेश शंकर दुबे के साथ रोहित पांडेय , बजरंगी पांडे, सीताराम और किशन महराज ने किया । संस्था की ओर से महिला विंग की अध्यक्ष रचना श्रीवास्तव जादूगर जितेंद्र,किरण,राहुल गुप्ता,हरिकृष्ण प्रेमी,दीपिका,साधना कुमार,टिंकू ,मनीष शंकर दुबे,राजीव रत्न मिश्र,सूरज,मौर्या,धमेंद्र प्रजापति शामिल रहे ।

पढ़िए – महिलाएं श्राद्ध कर सकती है ….

बीएचयू जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट – सर सुन्दरलाल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के तीसरे तल पर कल दोपहर छात्रों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की। इमरजेंसी के तीसरे तल मेडिसिन एरिया में भर्ती एक मरीज को लेकर छात्रों ने ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया। सर सुन्दरलाल अस्पताल के एमएस की तहरीर पर छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़िए – जानिए कहां और किसने किया अजन्मी बेटियों का पिंडदान

कंगना पर पोस्टर – अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़े जाने का विरोध काशी में भी होने के बाद अब एक पोस्टर सामने आया है , संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के पास लगे बैनर में कंगना को द्रौपदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्ण के रूप में और उद्धव ठाकरे को दुशासन के रूप में दर्शाया गया है। बैकग्राउंड में कौरव दरबार हैं।

दसहजारी होने को है कोरोना संक्रमित – कल शाम सात बजे आये रिपोर्ट में संक्रमित मरीज 201 रहे ,जिले में अब तक कुल दस हजार के पास पहुँचने को तैयार हैं।

हाई कोर्ट से माफी –-ऑनलाइन एग्जामिनेशन मामले में DU ने माफी मांगी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली HC से मांगी माफी, आपके एफर्ट्स कभी ठीक नहीं होते-हाईकोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट ने विवि पर नाराजगी जाहिर की, जैसे जैसे ऑनलाइन एग्जाम हो रहे थे-HC, वैसे वैसे मूल्यांकन शुरू करना चाहिए था-HC, आखिरी एग्जाम खत्म होने के इंतजार नहीं करना चाहिए थे-HC.

रिया चक्रवर्ती – मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका को खारिज कर दिया है यानी अभी उन्हें अगले कुछ दिन जेल में ही बिताने होंगे. उधर खबर आ रही है कि एनसीबी बड़े एक्शन की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में जांच के लिए डोजियर तैयार कर लिया है. अब एनसीबी बड़े नामों पर दबिश की तैयारी कर रही है. पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बड़े नामों पर खुलासा किया था।

झुग्गियों को हटाने का मामला — 48,000 झुग्गियों को हटाने का मामला, दिल्ली में रेलवे ट्रैक के किनारे बनी झुग्गियां, SC के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल, कांग्रेस नेता अजय माकन ने याचिका दाखिल की, अजय माकन ने SC में याचिका दाखिल किया, पुनर्वास का इंतज़ाम किए बिना न हटाया जाए-माकन।

दिल्ली मेट्रो— आज से दिल्ली मेट्रो की सेवा सामान्य होगी, सभी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!