आज 18 सितंबर को कोरोना के 208 पॉजिटिव मरीज मिले हैं ,190 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए , 3 मरीज की मौत हुई । वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11297 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 9429 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 1683 है ।
