
एसेसिरीज के दुकानदारों की क्लास
ट्रैफिक इन्स्पेक्टर ने शुक्रवार को शहर के नदेसर स्थित कार एसेसिरीज की दुकानों के मालिकों से मान्तरण की और उन्हें ये सामान न बेचें की हिदायत दी जो आरटीओ से मना है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यदि ऐसा सामना बिकता हुआ पाया गया तो सख्त करवाई की जायेगी।
मकान को पुलिस ने किया कुर्क
अभियुक्त मकबूल हसन निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर के विरुद्ध न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उसके मकान पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। मकबूल हसन के उपर कैंट थाने पर दर्जनों संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार फरार चल रहा है।
कब्र की आस बंजारन की लाश
इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जब एक बंजारा परिवार की मृत महिला के शव को गांव वालों ने दफनाने से इंकार कर दिया।
नौका संचालन की अनुमति
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा की स्थिति देखते हुए शुक्रवार से गंगा में कोरोना गाइडलाइन और सुरक्षा के उपायों के साथ नौका संचालन की अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद नाविकों में ख़ुशी की लहर है।
नदेसर घौसाबाद मे एम पी पुलिस की छापेमारी
फर्जी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड आदि बनाने की एक मुकदमें में हुई शिकायत के आधार पर भोपाल से निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आई टीम ने चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार के साथ नरेंद्रा कम्प्यूटर के कर्मियों से की पूछताछ और टीम हुई रवाना ।
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे
आज तीन मौत के साथ ,आंकड़ा 185 पर
नाले में मिला दुधिए का शव
लोहता थाना क्षेत्र के वेदौली गांव के पास नाले में शुक्रवार की सुबह एक दुधिए का शव मिला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पी एम का ट्वीट
कृषि से जुड़े बिल पास होने पर पीएम का ट्वीट, किसानों को गुमराह करने में लगे कई लोग, किसानों को उपज बेचने के लिए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा और आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा।
कृषि मंत्री को अतिरिक्त प्रभार
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया, खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद अतिरिक्त प्रभार.
पीसीएस मेंस के अभ्यर्थी को बड़ी राहत
HC का यूपी लोक सेवा आयोग को निर्देश,फॉर्म की हार्डकॉपी लेकर बैठने देने के निर्देश,अभ्यर्थी को PCS मेंस में बैठने देने के निर्देश ,यूपी लोक सेवा आयोग से 3 हफ्ते में मांगा जवाब।
चलती मालगाड़ी में भीषण आग
रेलवे की मालगाड़ी में लगी अचानक आग ,मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग,चंद्रवार गेट की पुलिया के पास का मामला, दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी।
सिटी क्राइम – आपके आस पास की खबरें
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे
नदेसर घौसाबाद मे नरेन्द्रा कंप्यूटर पर एम पी पुलिस की छापेमारी
फर्जी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड आदि बनाने की एक मुकदमें में हुई शिकायत के आधार पर भोपाल से निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आई टीम ने चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार के साथ नरेंद्रा कम्प्यूटर के कर्मियों से की पूछताछ और टीम हुई रवाना ।