
महिला ने दिया दो मुंह वाले बच्चो को जन्म ,देखने को जुटी लोगो की भीड़
@banaras / innovest / 26 sep
कहते है कि संसार में कुछ भी सम्भव है । जो आपकी कल्पना में हो सकता है वो हकीकत में भी हो सकता है।और परम पिता परमेश्वर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है जिससे उनके हमारे आसपास होने का अहसास होता रहता है। ऐसा ही ईश्वर का एक करिश्मा शुक्रवार को यूपी के जौनपुर जनपद के खेतासराय *शाहगंज* में देखने को मिली जो लोगो के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। जिसे देखकर विज्ञान की भाषा बोलने वाले डाक्टर भी अचंभित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत खेतासराय स्थित मां दुर्गावती देवी हॉस्पिटल में जौनपुर जनपद के दीदखोरा गांव निवासिनी महिला मीरा पत्नी संजय ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया।जिसकी जानकारी आस पास फैलते ही उसे देखने को लंबी भीड़ लग गई।इस बाबत बात करते हुए डॉ अशोक पांडेय ने बताया कि महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी ऐसे में उसे कई अस्पताल संचालकों ने भर्ती करने से मना कर दिया लेकिन जब वह यहां आयी तो उसे भर्ती लेकर उसका नार्मल डिलेवरी कराया गया ।महिला ने एक दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया ।हालांकि बच्चे की जन्म के दौरान ही मौत हो गई जबकि उसकी मां स्वस्थ है।
बिना मास्क घर के बाहर घूमने वालो पर होगी कार्रवाई, हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश
@banaras / innovest / 26 sep
कोराना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगो का बचाव के नियमो के प्रति लापरवाही बरतने की बात को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों में अब घरों से बाहर बिना मास्क निकलना अपराध की श्रेणी में आएगा ।सभी के लिए बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।अगर कोई इस आदेश का उलंघन करता पाया जाय तो उस पर सख्त करवाई करने का निर्देश दिया गया है।इसके लिए बाकायदा हाईकोर्ट ने सभी थाना क्षेत्रों में टास्क फ़ोर्स गठित कर आदेश के पालन को सुनिश्चित कराने की बात कही है।आप को बताते चले कि भले जनपद में कोरोण मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है ।
रोज कोई न कोई इस महामारी के चपेट में आकर अकारण काल के गाल में समा रहा है बावजूद इसके अपने धुन में रहने वाले अपने फक्कड़ मिजाजी स्वभाव के लिए पूरे विश्व में मशहूर बनारसियों को इसका कोई इल्म नहीं हो रहा है । काहे का कोरोना और काहे की दूरी, छानो घोटो सुबह शाम खाओ हलुआ पूरी के मिजाज में मस्त लोग रोज भीड़ की शक्ल में एक दूसरे से टकराकर कभी जानबूझकर तो कभी अनजाने में कोराना कैरियर बने घूम रहे है।जब तक बाज़ार बंद थे तब तक तो स्थितियां नियंत्रण में थी पर अब जब बाज़ार खुल गए तो सब कुछ नियंत्रण के बाहर होता जा रहा है ।कमोबेश यही नज़ारा प्रदेश के सभी जनपदों का है जिसे देखते हुए आज हाई कोर्ट ने सख्त आदेश दिया ताकि लोगो के बीच इस महामारी के प्रसार को कम किया जा सके।
नोडल अधिकारी ने बैठक कर कि कोराना संक्रमित मरीजों के उपचार व्यवस्था की समीक्षा,दिए कई आवश्यक निर्देश
@banaras / innovest / 26 sep
जनपद में बढ़ते कोराना महामारी के प्रसार को किसी भी स्थिति में नियंत्रण करने की कवायद में जुटे नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि ने शनिवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय सभागार में चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव के साथ चिकित्सा व्यवस्था के स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में कराये जा रहे सैंपल तथा उसके रिजल्ट के समय को और कम करने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया। इस दौरान डॉ चतुर्वेदी ने मरीजों के उपचार, अस्पतालों मे बेड की उपलब्धता, कांटैक्ट ट्रेसिंग तथा मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं, उनको कंट्रोल रूम के माध्यम से फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर अवश्य ली जाय और कोई परेशानी हो तो तत्काल अस्पताल में भर्ती करायें। कोविड से बचाव के उपायों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की कूड़ा गाडियों पर पी0एस0 सिस्टम लगवाकर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जा सकता है। अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में समीक्षा के दौरान बताया गया कि आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आक्सीजन सिलेंडर स्टोर करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है, जो 2-3 सप्ताह में पूरा हो जायेगा। नगर निगम क्षेत्र में 707 टीमें हाउस टू हाउस सर्वे कर कोमार्बिड लोगों की पहचान कर रही है। जिनको अनिवार्य रूप से आइवमेक्टिन व अन्य दवाएं दी जा रही हैं। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मृत होने वाले मरीजों का डेथ आडिट अवश्य करायें, जिससे यह मालूम किया जा सके कि मरीज की मृत्यु के पीछे क्या कारण रहा हैं। उन्होंने मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग के महत्व पर जोर देते हुए इसे कडाई से लागू कराने पर बल दिया। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), सहायक नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध तरीके से ट्रस्ट की सम्पत्ति बेचने व खरीदने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई – नगर मजिस्ट्रेट
@banaras / innovest / 26 sep
भिंगराज अनाथालय ट्रस्ट के सम्पत्ति को भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीको से बेचे व खरीदे जाने की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के द्वारा भिंनगा राजअनाथालय ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं पदेन सदस्य नगर मजिस्ट्रेट हैं। इस ट्रस्ट की समस्त संपत्तियों की देखरेख एवं सुरक्षा ट्रस्ट के माध्यम से किया जाता है। ट्रस्ट की किसी भी संपत्ति में क्रय विक्रय पूर्णतया निषेध है। लेकिन कुछ दिनों से संज्ञान में आया है कि कुछ भू-माफिया प्रकृति के लोगो द्वारा भिनगाराज अनाथालय ट्रस्ट की भू-संपत्तियों का अवैध ढंग से क्रय-विक्रय किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जो सर्वथा गलत एवं अविधिक है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि भिनगाराज अनाथा केलय ट्रस्ट की किसी भी संपत्ति का अवैध ढंग से क्रय-विक्रय किया जाएगा या पूर्व में किया गया होगा होगा तो सज्ञान में आने पर जांचोपरांत संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विदेशी मछली का आतंक , ड्राइवर का शव झाड़ी में , ट्रको का टक्कर और कूच कर ह्त्या
खबरें फटाफट- अलग अंदाज में शहर की जानकारियां
@banars जिला जज,डीएम व एसएसपी ने सेंट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण