@9pm  – जानिये पूर्वांचल की बड़ी ख़बरें innovest news संग

@9pm – जानिये पूर्वांचल की बड़ी ख़बरें innovest news संग

@9pm 1
भारत में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 456183

– innovest desk

भारत में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या पहुंची 456183 , संक्रमण से मौत 14476 हुईदेश में कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोविड 19 के मामलो में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे में 15968 नए मामले सामने आए है जबकि 465 मरीजों की मौत हुई है. देश में साढ़े चार लाख से ज्यादा कुल मरीजों की संख्या हो गयी है।


@9pm 2
27 जून को घोषित होगा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का रिजल्ट 

– innovest desk

लखनऊ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को एक साथ घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव ने कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। वहीं छात्र छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट प्राप्त होगी परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो जाएगी लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट 3 दिनों बाद  अपलोड होगी। यह परिणाम दिल्ली में भी रफी मार्ग आइएनएस बिल्डिंग से भी उसी समय जारी होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

@9PM- 3
भाजपा की जनसंवाद वर्चुअल रैली में गरजे केंद्रीय कृषि मंत्री

– innovest desk

गोरखपुर – भाजपा की गोरखपुर और काशी क्षेत्र की वर्चुअल रैली बुधवार शाम चार बजकर 45 मिनट से शुरू हो गई। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के सामुदायिक विस्तार को रोकने में BJP सफलता प्राप्त की वहीं, दूसरी ओर हेल्थ सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया। इस संकट की प्रतिकूल परिस्थितियों में हिन्दुस्तान ने अपने मानवीय दायित्व को निभाया और दूसरे देशों को सहयोग भी किया। हमारी सरकार बनने से पूर्व प्रदेश में कई दलों की सरकारें रहीं जिन्होंने प्रदेश को इतने बड़े-बड़े जख्म दिए कि उनकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। आज कश्मीर भारत के साथ एकाकार हो गया है। कश्मीर में गरीबों को न्याय मिलना प्रारंभ हो गया है। आतंकवादियों की नाक में नकेल डालने का काम भारत सरकार की ओर से हो गया है। खेती के हर जींस के उत्पादन में लगातार उत्तर प्रदेश बढ़ोतरी कर रहा है। उत्तर प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने भी प्रारंभ हो गए हैं, इसके लिए आप सबको हृदय से बधाई।

@9pm 4
गेट बंद होने से 15 हजार से ज्यादा लोग परेशान

-innovest desk

सोनभद्र – थाना क्षेत्र के डोड़हर गांव के पुनर्वास नंबर दो के रहवासियों के आवागमन के लिए एनटीपीसी ने एक गेट निर्मित कराया है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रबंधन ने गत मार्च माह से ही गेट को बंद करा दिया है। इससे ग्राम डोड़हर समेत जरहां, मोखना, डूमरचुआ के 15 हजार की आबादी को परियोजना आवासीय परिसर में पहुंचने के लिए काफी घूम कर आना पड़ता है। इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक को सौंप कर प्रबंधन व जिलाधिकारी से जनहित में गेट खोलने की मांग की है। 15 हजार की आबादी को परियोजना परिसर स्थिति बैंक, पोस्ट आफिस, इंश्योरेंस, हास्पिटल, स्कूल समेत दैनिक जरूरत के कार्यो के लिए। गेट बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों को अब छह किमी की दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है। इन गांवों से सैकड़ों श्रमिक परियोजना में कार्य करने के लिए इसी गेट से आते-जाते थे। आवासीय परिसर के लिए प्रबंधन ने चार गेट बनाएं हैं। तीन गेट खुले हुए हैं। महज एक गेट बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों के समक्ष आवागमन की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए इस पर ठोस पहल करते हुए गेट खोल दिया जाये।

@9pm – 5
बनारस में कोरोना के 12 नए मामले

-innovest desk

वाराणसी में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना जारी है। बुधवार को भी जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1 बिहार और 1 गाजीपुर के भी मरीज की पुष्टि हुई है। जहां 14 लोग ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। बनारस में इस खतरनाक बीमारी से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक कुल 376 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

@9pm – 6
7 वांछित अभियुक्तों के ऊपर एसपी जौनपुर ने  25 – 25 हजार रुपए

– innovest desk

जौनपुर- थाना सरायख्वाजा अंतर्गत ग्राम भदेठी में दलितों के घर जलाए जाने के मामले में शामिल 7 वांछित अभियुक्तों के ऊपर एसपी जौनपुर ने  25 – 25 हजार रुपए का इनाम किया घोषित। 9 जून को दलितों की बस्ती में मारपीट के बाद लगाई गई थी आग। घटना को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करने का दिया था आदेश मामले में 48 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
घोषित अपराधियों
1. अरमान पुत्र गफुर उर्फ रफ्फू निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।2. दानिश पुत्र हफीज निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।3. अरकान पुत्र हफीज निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।4. अरमान पुत्र भोनू निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।5. जुबैर पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।6. इंसाफू पुत्र हकीम निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।7. दानिस पुत्र स्व0 सकील  निवासी ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

@9pm 7
हॉटस्पॉट एरिया में बिक रही खुलेआम शराब ग्रामीणों में दह
शत
– innovest desk

जौनपुर – शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित में हॉट स्पॉट इलाके में प्रशासन की अनदेखी कर धड़ल्ले से बेची जा रही शराब जिस का खौफ क्षेत्रवासियों को सताने लगा है। सील किए गए इलाके में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर लग रहा शराबियों का जमावड़ा कोरोनावायरस से हुई एक सक्स की मौत के बाद पूरे इलाके को सील किया गया है। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी से संक्रमण फैलने की आशंका सताने लगा है तो वही स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ सकती है।

@9pm – 8
ससुराल गये युवक का खेत में मिला शव

-innovest desk

महराजगंज – ससुराल गए युवक की गला कसकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पनियरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गाव में अपनी साली की शादी समारोह में युवक अपने ससुराल में पहुंचा था। सुबह गाव के पूरब किनारे पर शव खेत मे मिला है। लोगो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक परसा मलिक थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाव का निवासी रामप्रवेश चौहान है जो साली की शादी में अपने ससुराल गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की गला कसकर हत्या कर शव खेत मे फेकना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पस्ट हो पाएगी।

@9pm – 9
सात महीने से फरार फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार

– innovest desk

गाजीपुर – कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष नगर मियापुरा से फर्जी शिक्षिका को उसके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शिक्षिका से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। मामला हाइप्रोफाइल होने की वजह से पूरे जिलें में चर्चा बना हुआ है। दरअसल, जिलाविद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने शिक्षिका पर फर्जी स्थानांतरण पत्र के मामले में सात महीने पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था। थाना क्षेत्र स्थित जनता आदर्श इंटर कॉलेज लहुरापुर में शिक्षिका जुलाई 2019 को अंग्रेजी की शिक्षिका के पद पर तैनाती के लिए पहुंची थी। प्रबंधक को राम बाबा विद्या मंदिर इंटर कालेज राम बाबा अंबेडकर से जनता आदर्श इंटर कालेज लहुरापुर मरदह में स्थानांतरण पत्र की सूची में 560वां नंबर दिखाकर ज्वाइनिंग कराने को कहा। साथ ही अंग्रेजी शिक्षक के पद पर अपनी तैनाती के लिए डायरेक्टर का पत्र भी दिखाया। शिक्षिका द्वारा दिखाए दस्तावेज के आधार पर प्रबंधक ने ज्वाइनिंग कराई हालांकि प्रबंधक एवं प्रिसिंपल ने उसे तैनाती देने के साथ ही अंग्रेजी की कक्षा में पढ़ाने को कहा, लेकिन वह पढ़ा नहीं सकी। शिक्षिका की इस अज्ञानता पर प्रिंसिपल को मामला संदिग्ध लगा। लिहाजा, प्रिंसिपल ने शिक्षिका से उसके पूरे प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने को कहा। शिक्षिका हमेशा आज कल कह कर टालती रही। जिसके बाद प्रबंधक और प्रिंसिपल ने विगत 9 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच टीम गठित कर दिया। टीम की जांच में मामला फर्जी निकला।
इन्हें भी देखें 

# कैबिनेट के फैसलों को पीएम ने बताया ऐतिहासिक ये हैं 5 बड़े निर्णय, (1) को-ऑपरेटिव बैंक अब RBI की निगरानी में (2) शिशु मुद्रा लोन पर होगा 2% ब्याज छूट (3) अंतरिक्ष क्षेत्र अब निजी कंपनियों के लिए खुला (4) कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी (5) पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड

# भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और चाल नाकाम हो गई है। पाकिस्तान एक भारतीय को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराना चाह रहा था लेकिन अमेरिका ने उसे रोक दिया पाकिस्तान ने अपनी इस असफलता पर निराशा जाहिर की है।
 # चीन ने पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी के बाद अब दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को ब्लॉक कर दिया है। वह दौलत बेग ओल्डी इलाके के पैट्रोलिंग प्वाइंट 10 से 13 के बीच भारतीय पैट्रोलिंग में अड़ंगा लगा रहा है।
# SC में सोनिया, राहुल और कांग्रेस के खिलाफ याचिका, चीन से करार की जांच कराने की मांग।
# सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में UPA के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस पार्टी और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच हुए समझौते की जांच कराने की मांग की गई है याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2008 में हुए इस समझौते की बारीकियों से देश को अंधेरे में रखा राष्ट्रहित से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं हुई. लिहाजा अब इसकी NIA जांच जरूरी है।
# लखनऊ ,अब केवल दो हथियार ही रख सकेंगे लाइसेंसधारक, बाकी को करना होगा थाने में सरेंडर
# हज यात्रा पर करने वाले लोगों पर सऊदी अरब सरकार ने लगाई रोक। हिंदुस्तान से दो लाख से ज्यादा हज यात्रा पर जाते थे लोग।
# दिल्ली ,सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर कल से होगा शुरू, ITBP ने संभाली कमान
# टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला कल, इसी पर टिकी है IPL की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!