सिटी क्राइम – BHU अस्पताल में बम , खुले स्कुल और चोरो की दिलेरी

सिटी क्राइम – BHU अस्पताल में बम , खुले स्कुल और चोरो की दिलेरी

सात महीने बाद कक्षाएं हुई गुलज़ार , कम रही उपस्थिति  
innovest desk  / 19 oct

कोरोना की वजह से 12 मार्च के बाद आज लगभग सात महीने बाद फिर से पढ़ाई हेतु खुल गए। निर्देश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की कक्षाएं दो शिप्ट में चलेंगी, पहला शिप्ट  सुबह 8 .50  से 11 .50 और दूसरा 12 .20 से 3 .20 तक चलेगी। स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्रों को प्रवेश दिया गया है लिहाजा ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेंगी। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ एक बेंच पर एक छात्र को बैठाया गया है। क्लास में प्रवेश करने पर छात्रों को सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। छात्र के मास्क की अनिवार्य में भी शक्ति है। पहले दिन छात्र वेहद कम है लेकिन स्कुल छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना जताया हैं।

 स्कुल को ये पालन करना है सावधनियां –
दो शिप्ट में कक्षा होंगें , छात्रों की संख्या 50 % ही होंगे। – हर पाली के बाद क्लास सेनटाइज करना जरुरी – छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग और हैण्ड वाश जरुरी – हर को मास्क लगाना आवश्यक – अभिवावकों का लिखित स्वीकृति आवश्यक – नियमों को पालन कराने के लिए कमेटी गठन – ऑनलाइन कक्षा जारी रहेगा – कक्षा में आपस में दुरी जरुरी।

नवरात्र से जुड़ीं जानकारियाँ –

in news – प्रेत बाधा से मुक्ति देती है चित्रघंटा या चन्द्रघण्टा माता

live दर्शन – दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का

नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी

प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं

इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल

60 दिनों का हिंदी महीना आज अंतिम दिन

नवरात्र विशेष – जरूर पढ़िए ,देवी आराधना शुरू करने से पहले

शासन का दिशानिर्देश – पूजा और त्यौहार के मद्देनजर

 

अस्पताल में बम  …..बम 
innovest desk  / 19 oct

बी एच यु अस्पताल में बम की सूचना ने आज सुबह सनसनी मचा दी । बम की झूठी सूचना किसी ने 112 नंबर पर दी थी जिसके अनुसार  बीएचयू अस्‍पताल में दो से तीन जगहों पर बम है। बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस बीएचयू पहुंच कर अस्पताल की सघन जांच की साथ ही कोरोना वार्ड में भी चेकिंग चली । जांच में कुछ संदिग्ध न मिलने से राहत महसूस किया गया । आतंकवादी घटना की साजिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी के लोग भी मौके पर जांच करने पहुंच थे।

 

परिवार बना बंधक, चोर माल संग चम्पत 
innovest desk / 19 oct

अब इसे पुलिस के इंकलाब की समाप्ति कहे या चोरो की सीनाजोरी लेकिन सच तो यही है कि इन दिनों जिला में चोर अपना दमखम दिखाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे है ,ताजा मामला चोलापुर थाना के उधोरामपुर महदेवा गांव का है जहाँ सेना के रिटायर्ड जवान के परिवार को एक कमरे में बंद कर रविवार की रात चोरो ने नकदी और जेवर ले भागे। सोमवार की सुबह जानकारी के बाद पीड़ित परिवार के घर का पुलिस केवल मौका मुआयना कर मामला समाप्त कर डाला ।आशंका है कि चोर बांस के सहारे छत पर और फिर सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर घुसकर दरवाजों पर कुंडी लगाकर अपना काम कर गए ।

 

in news विशेष में पढ़िए –

कागज पर जारी है सरकार का गरीबी हटाओ अभियान

हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

” कलम अतिथि की ” हाल डाक सेवा के खस्ताहाली का

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

हाथ के धोने के ये है फायदे.…

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

 

वीडिओ में –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!