
महिला पार्षद का अधिकारियों पर गंभीर आरोप , 15 घंटे से धरने पर
शिव की नगरी काशी जहाँ का प्रतिनिधित्व स्वयं प्रधानमंत्री करते हो एसे शहर में नागरिक जन सुविधाओं की अनदेखी अधिकारी करे और इसे सुचारु बनाये रखने के लिए पार्षद को धरना देने की जरुरत आन पड़े तो साफ हैं कि अधिकारी निरंकुश है और उन्हें किसी का भय नहीं। इससे बड़ा विडम्बना क्या हो सकता है कि जब एक तरफ प्रदेश के वजीर योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और रक्षा के लिए अपने सरकार की कटिबद्धता को सिद्ध करने के उदेश्य से प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के 1535 थानों पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर रहे हो ठीक उसी समय एक महिला पार्षद अपने वार्ड के नागरिको के सीवर जलमल से निजात और साफ पानी मुहैया कराने के लिए भेलूपुर स्थित जल संस्थान कार्यालय में बीती रात से धरना दे रही हो तो फिर बात तो निकलेगी ही। वार्ड नंबर 14 की पार्षद सीता शर्मा अपने पति संग धरना पर है धरना से पहले ये थाना में पहुंचकर तीन अधिकारियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है , पार्षद का गंभीर आरोप है कि अधिकारी काम करने को कहने पर मारपीट पर उतारू तो होते ही है साथ ही गुंडई करते हुए देख लेने की धमकी भी देते है। यही नहीं साड़ी खींचने जैसे शर्मनाक आरोप से भी ये अधिकारी आरोपित है। अपने पत्र में पार्षद सीता ने जल संस्थान के अधिकारी आनंद त्रिपाठी ,रवि कन्नौजिया और जे इ मनीष सिंह पर आरोप हैं।
आज की ख़ास ख़बरें –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव की जानकारियॉं
नवरात्र से जुड़ें जानकारियां –
शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता
स्कन्द माता – पाँचवी शक्ति की स्वरूप ,दाम्पत्य जीवन के आंगन में वात्सल्य की प्राप्ति
वीडिओ – नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि का दर्शन
in news विशेष में पढ़िए –
कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान
बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष