शर्म न हो तो थोड़ा सा खरीद लो जल संस्थान के भ्रष्ट अधिकारियों …

शर्म न हो तो थोड़ा सा खरीद लो जल संस्थान के भ्रष्ट अधिकारियों …

 

शर्म न हो तो थोड़ा सा खरीद लो ,जल संस्थान के भ्रष्ट अधिकारियों 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 24 oct

अब साड़ी तक पंहुचा जल संस्थान के अधिकारियों का हाथ
महिला सभासद पर मुकदमा दर्ज ,आरोप सरकारी काम में बाधा
जल संस्थान अधिकारियों पर गंभीर आरोप ,धरने पर है महिला सभासद

” हम बेशर्म है क्योंकि हम अधिकारी है ” किसी का बेशर्म होना उसके संस्कार की बात हो सकती है लेकिन कुछ जन्मजात बेशर्म नहीं होते। कुछ ऐसे भी होते है जो कुर्सी के मद में मतवाला होकर हाथी रूपी गदहा बन जाया करते है। ऐसे बड़का कहते है कि जब जब अधिकारी अपनी कलाई में शिकन महसूस करते है तो वो अपनी परेशानी और चिंता को दूसरे के ऊपर डाल ,कुछ समय के लिए राहत की साँस लेते है। कुछ ऐसा ही वाकया बनारस के जल संस्थान से जुड़ा है। इस विभाग की जिम्मेदारी है शहर को साफ़ पीने का पानी मुहैया करना साथ ही मलजल यानि सीवर की साफ सफाई की लेकिन दुर्भाग्य यह कि ये दोनों में बड़का जीरो है ।
इस परेशानी से त्रस्त नागरिक यदि शिकायत दर्ज करा भी दिया तो विभाग पहले टालू प्रवृति के तहत नागरिक को टहलान चालीसा पढ़वाता है लेकिन कुछ पानीदार उपभोक्ता विभाग को कस कर पकड़ तू डाल डाल तो हम पात पात का खेल खेलते ही रहते है। मजेदार तो ये भी होता है कि जब उपभोक्ता के शिकायत पर समस्या को ठीक कराने पहुंचे ठेकेदार रूपी दलाल आपके घर पहुँचता है तो वो बड़े ही सफाई से विभाग की मजबूरी गिनवाते हुए प्राइवेट काम करा लेने का इलाज बताता है। अब हर जगह से परेशान और अब तक बर्बाद हुए समय को देखते हुए ठेकेदार के सलाह का मलहम लगा भी लेता है।

संस्थान की कारगुज़ारी
अधिकारी हो या कर्मचारी या फिर यहाँ के ठेकेदार सब के सब अपने धुन में यानि नोट आने का जुगाड़ में लगे हुए है।  ….तमाम ऐसे घोटालों के मामले है जो लीपापोती के शिकार हो चुके है। सीवर सफाई के नाम पर लाखों का बिल बस पास होता है सफाई तो कभी नहीं। सीवर ठक्कन बदलना भी घालमेल का ही हिस्सा है।

ये है मामला
नबाबगंज की महिला पार्षद अपने वार्ड के नागरिको के सीवर जलमल से निजात दिलाने और साफ पानी मुहैया कराने के लिए भेलूपुर स्थित जल संस्थान कार्यालय परिसर में गुरूवार की रात से धरना दे रही है । वार्ड नंबर 14 की पार्षद सीता शर्मा अपने पति संग धरना से पहले  थाना भेलूपुर पहुंचकर जल संस्थान के तीन अधिकारियों के खिलाफ नामजद तहरीर गंभीर आरोप के साथ देती है और फिर धरना शुरू करती है। आरोप है कि इन अधिकारियों को वार्ड के समस्या को समाप्त करने को कहने पर उनके साथ मारपीट पर उतारू होते हुए गुंडई की भाषा देख लेने की धमकी भी देते है। यही नहीं साड़ी खींचने जैसे शर्मनाक आरोप से भी ये अधिकारी आरोपित है। अपने पत्र में पार्षद सीता ने जल संस्थान के अधिकारी आनंद त्रिपाठी ,रवि कन्नौजिया और मनीष सिंह पर आरोप लगाया है ।

पार्षद पर मुक़दमा 
मामले से सीवर की तरह उफ़नाये अधिकारी अपने कॉलर को साफ बनाये रखने के लिए  FIR ब्रांड साबुन का प्रयोग करते हुए पार्षद पर सरकारी काम में बाधा डालने  का मुक़दमा दर्ज करा दिया है । जो भी हो ये तो तय है कि मुक़दमा का कड़वा दवा पार्षद पर कितना काम करता है ये तो देखने की बात होगी लेकिन ये भी तय है कि संस्थान का खेल जारी है।

 

 

आज की ख़ास ख़बरें –

बिहार चुनावी घोषणा पत्र का आक्रोश काशी में

महिला पार्षद का अधिकारियों पर गंभीर आरोप , 15 घंटे से धरने पर

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव की जानकारियॉं

C M O ऑफिस में फेका मिला यूजड पी पी किट

वाह रे तहसील ,सिर्फ जहाँ पैसे से होता है काम

 

 

नवरात्र से जुड़ें जानकारियां –

महागौरी – पाप, ताप और शोक की  निवारिणी देवी

जानिये ,जाति और उम्र के अनुसार कन्या पूजन का क्या होता है फल लाभ 

अष्टमी ,नवमी और दशमी का पंचांग , जानिए  कब क्या मनाया जायेगा

  शत्रु विनाशक और भय से मुक्ति दिलाती हैं माता 

स्कन्द माता – पाँचवी शक्ति की स्वरूप ,दाम्पत्य जीवन के आंगन में वात्सल्य की प्राप्ति

शुम्भ-निशुम्भ के वध के बाद जहां आराम की थी कुष्मांडा देवी

 

वीडिओ – नवरात्र के आठवे दिन माता महागौरी का दर्शन

 

in news विशेष में पढ़िए –

कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान

बनारस का है ये हाल खुलेआम चल रहा बेटियों का कत्लगाह – अंतरराष्ट्रीय बालिक दिवस विशेष

जानिए- स्वाहा बोलना क्यों है जरूरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!