किस करवट बैठेगा अमेरकी ऊँट

किस करवट बैठेगा अमेरकी ऊँट

सभी की नजरें अमेरिका चुनाव परिणाम पर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 4 nov

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं ।दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसके फैसले पर समूची दुनिया नजरें टिकायी हुई हैं । कोरोना महामारी के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन का है। इस जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार है। तो पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारजो बाइडेन। चुनाव के हालिया रुझानों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन को बढ़ोतरी मिलती दिख रही है। वहीं, ट्रंप फिलहाल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्रंप आज रात देश को संबोधित करने वाले हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज सीट में से बाइडेन 207 और ट्रंप 148 पर जीत दर्ज कर चुके हैं। बाइडेन को 192 और ट्रंप को 108 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत मिली है। वही न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार बाइडेन को 133 और ट्रंप को 115 पर जीत हासिल हुई है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज करनी होगी।

ऐसे होता है चुनाव 
भारतीय चुनाव आयोग की तरह अमेरिका में कोई संघीय संस्था नहीं है। अमेरिका में हर राज्य में वहां के नियमों के हिसाब चुनाव होता है। वोटों की काउंटिंग से पहले एक चरण होता है, जिसे प्रोसेसिंग कहते हैं। इस दौरान वोटरों के हस्तक्षरों की जांच, डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन और यहां तक की बैलेट्स की स्कैनिंग तक की जाती है। करीब 10 करोड़ लोग पहले ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग और मेल-इन बैलेट्स के जरिए मतदान कर चुके होते है । जबकि, अन्य 6 करोड़ लोग वोटिंग में मतदान करते है ।

अमेरिका चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारी गुरूवार के अंक ” इन्हें भी जानिये ” में

पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज

@बनारस – ‘हिन्दूफोबिया’ और ‘लव जिहाद’ के मायने

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का नया लुक

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 


 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!