बुनकरों ने किया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन

बुनकरों ने किया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन

 

बुनकरों ने किया कज्जाकपुरा विद्युत उपकेंद्र का घेराव
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6 nov

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि.के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी शासनादेश के बाद भी अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। वाराणसी के अष्टम खण्ड और तृतीय खण्ड व द्वितीय के अधिशासी अभियंता द्वारा बुनकरों की बिना लाइन काटे ही आर.सी.डी.सी के नाम पर 700 से 1100 रुपये की अवैध रसीद काटे जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आज कज्जाकपुरा विद्युत उपकेन्द्र पर अवैध वसूली को लेकर बुनकरों ने अधिशासी अभियंता का घेराव किया मामला बिगड़ता देख अधिकारी पीछे के दरवाजे से भागने में भलाई समझी।

यह है शासनादेश
15 अक्टूबर 2020 को हथकरघा वस्त्र उद्योग विभाग द्वारा जारी स्पष्ट शासनादेश संख्या – 1403/63 व0उ0-2019 -60(एच) 2016 टी.सी. दिनांक 4.12.2019 का ऑनलाइन सिस्टम पर क्रियान्वयन दिनांक 1.3 .2020 को हुए पत्र के निर्देशित किया गया है कि 1 मार्च 2020 से पूर्व की तिथि तक दिनांक 14.6. 2006 को जारी शासनादेश में दिए गए प्राविधानों के अनुसार पात्र पावरलूम बुनकरों का विद्युत बिल तैयार किए जाने का प्राविधान ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम पर था। उपरोक्त के दृष्टिगत आपसे अनुरोध है कि दिनांक 1.3. 2020 से 31.7.2020 तक की अवधि का बिल भी पावरलूम बुनकरों से दिनांक 14 .6.2006 को जारी शासनादेश में प्रावधानित फ्लैट रेट के आधार पर किया जाए।
आगे लिखा है कि दिनांक 4.12. 2019 के जारी शासनादेश के कारण यदि पावरलूम उपभोक्ताओं द्वारा माह जनवरी 2020 से जुलाई 2020 तक की अवधि का विद्युत बिल जमा नहीं किया गया है तो इस अवधि के विद्युत बकाए पर लगने वाला सरचार्ज पावरलूम उपभोक्ताओं से ना किया जाए इस अवधि के सर चार्ज की मांग पृथक से हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश शासन से की जा रही है।

मामले को लेकर जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता प्रथम व द्वितीय तथा सहायक आयुक्त हथकरघा से मिलकर मामले की शिकायत की फिर भी रहत न मिलने से नाराज बुनकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने सहायक आयुक्त हथकरघा को दिए पत्रक में मांग किया गया है कि जिन पावरलूम बुनकरों का सत्यापन नहीं हुआ है या जिनके नाम बिजली विभाग पावरलूम सूची में नहीं है उसका सत्यापन हथकरघा विभाग रथयात्रा से अविलम्ब कैम्प लगाकर कराया जाए और बुनकरों को सत्यापन की रिसीवीग भी दी जायेगी ताकि उनकी उनके पास एक प्रमाण रहे कि स्थलीय सत्यापन हुआ है। अकील भाइ.अंजन सोमानी अनिल मुंद्रा संजय प्रधान.पार्षद तुफैल अंसारी इदरीस यासीन शमीम बद्दरुद्दीन उर्फ जुग्गल आदि की उपस्थिति रही।

जुड़ीं खबरें , पढ़िए – 

अबकी दीपावली रामदीपक से फैलेगा भाईचारा का सन्देश

आखिर कहाँ गुम है नारी सशक्तिकरण और अधिकार की डींगें मारने वाली संस्थाएं

जब कुलसचिव ने अपने ही आदेश को किया खारिज , खेल विद्यापीठ का

बनारस में जल्दी ही होंगे एक छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय

खबरें फटाफट- शहर के साथ बिहार चुनाव का अलग अंदाज

@बनारस – वाराणसी बड़ी खबरें जिन्हें आपको जानना चाहिए

 

पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –

 

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारी

जब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक

बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी हलचल

कोरोना काल में 100 करोड़ दान राममंदिर के लिए

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 

 



 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!