
अब सरकारी जूनियर और प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 7 nov
कोरोना के महामारी से सब कुछ अपने जगह से हील सा गया है जिसे वापस पटरी पर लाने के लिए सभी अपनी योजनाओं को नए सिरे से सुधार रहे है। सरकार भी अब अपने स्कूलों के खोलने की जुगत में लगी ही और नयी गाइडलाइन तैयार करा रही है। बंद स्कूलो को वापस पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर सरकार मन बनाते हुए सरकारी जूनियर स्कुल खोलने जा रही है। जिसके तहत कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 19 नवंबर से और कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को एक दिसंबर से खोले जाने की संभावना है। सब कुछ सही रहा और कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार 19 नवंबर से प्रदेश के सभी जूनियर स्कूलों को खोल देगी। जिसके 11 दिन बाद 1 दिसंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूलों में किस तरह बच्चे आएंगे। इनकी संख्या क्या होगी। कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक ठंग से होंगे। बच्चो को मिलने वाले मिड डे मील का वितरण किस तरीको से होनी चाहिए ? इन सबके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार करा रहा है। इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे। हालांकि कि ये आदेश लिखित नहीं प्राप्त है लेकिन मनसौदा पर चर्चायें जारी हैं।
ऐसे बनाते है लक्ष्मी गणेश-
इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारीजब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी
कोरोना काल में 100 करोड़ दान राममंदिर के लिए
विशेष खबरों में –