वृक्ष जीवन का आधार है और इसी आधार पर हमारी सांसे चलती है लेकिन घटते हुए पेड़ों की संख्या से कल कितना बड़ा नुकसान होगा इसकी कल्पना करने वालो की संख्या कम ही है ।वृक्ष इस पृथ्वी की आभूषण ही नही ये जीवन का आधार भी हैं , इसी आधार को बनाये रखने के लिए बनारस के नैपुरा कला गाम स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ग्राम प्रधान और ग्रामीण युवा मंडल ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया ।विद्यालय परिसर में 50 पेड़ लगाए गए जिनमें छायादार और फलदार पौधे शामिल है । अभियान में संस्था की अध्यक्ष राधा देवी ,उपाध्यक्ष पूजा कनौजिया ,सचिव सुजीत कुमार यादव उप सचिव रमेश कुमार और संस्था के सदस्य गण सितारा देवी ,राजेश कनौजिया ,विजय यादव ,सर्वेश, सूरज प्रकाश, छोटू और आदित्य ने सहयोग दिया ।
