नये व्यवस्थाओं संग देगी दर्शन माता अन्नपूर्णा

नये व्यवस्थाओं संग देगी दर्शन माता अन्नपूर्णा

दीपावली विशेष
माता अन्नपूर्णा का खजाना अबकी बार मिलेगा डाक विभाग से भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 8 nov

सभी मायने में दीपावली की आगाज 12 नवंबर गुरुवार को धनतेरस पर्व होता है। इस दिन बाजारों की रौनक बढ़ी हुई होती है। सनातनी माता लक्ष्मी को माने के लिए जुगत करते है तो आयुर्वेद के डाक्टर और वैद्य स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि की पूजा करते है।काशी के तमाम मंदिरों में अन्नकूट की परम्परा को निभाने की तैयारियां । वही अन्नपूर्णा मंदिर में सुबह से भक्त सुवर्ण ( सोना ) प्रतिमा का दर्शन में प्रसाद में खजाना प्राप्त करते है। मान्यता है कि इस खजाना को रखने में घर में धन और सम्पदा की कमी नहीं रहता। ये खजाना धनतेरस से लगातार अन्नकूट पर्व तक भक्तों  मिलता रहा है जिसे पाने के किये हजारों भक्त लम्बी  लाइन के जरिये मंदिर पहुंचते है ।

अबकी कोरोना से सब कुछ नया 
महंत रामेश्वरपूरी के अनुसार इस वर्ष भक्तों को खजाना या प्रसाद नही मिल पायेगा उनको डाक के माध्यम से ही मिल सकेगा।  धनतेरस को स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट न.1 से ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। जहाँ अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के परिसर में पहुंचेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में किया जाएगा। दरशन के बाद भक्त पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से वापस जायेगे। सुरक्षा की दृष्टि से थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजेशन के बाद भक्तों को माता के दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पांच-पांच भक्त ही मंदिर में जा सकेंगे ।

व्यवस्थाएं कुछ यूँ ..
12 नवंबर धनतेरस को भोर में 4.35 से 5:35 तक महाआरती के बाद आम भक्तों लिए सुबह 6:00 बजे से माँ के कपाट खोल दिए जायेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसी टीवी कैमरे संगडाकटरों की व्यवस्था की भी रहेगी। स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा का छोटी दीपावली से अन्नकूट पर्व तक के दर्शन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा। वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी।

 

 

 बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए  – 

बनारसियों को 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की सौगत

खबरें फटाफट- शहर और बिहार का चुनावी हलचल

@बnaras – जानिये बनारस की 7 नवम्बर की हलचल

19 नवंबर से सरकारी जूनियर स्कूलों को खोलने की तैयारी

चाइनीज मूर्तियों की डिमांड घटी अब गंगाजी के मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की धूम

दीवाली की रात आती है उल्लुओं की शामत ……!

 

ऐसे बनाते है लक्ष्मी गणेश-

इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारी

जब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक

बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी 

 

कोरोना काल में 100 करोड़ दान राममंदिर के लिए

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा



</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!