
बनारसियों को मिला 614 करोड़ का दीपावली गिफ्ट, जानिये अब तक के लोकार्पित परियोजनाएं
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 9 nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को दीपावली गिफ्ट 614 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें 214 करोड़ का लोकार्पण और शिलान्यास लगभग 400 करोड़ का है। ये वो योजनायें जो कोरोना काल में पूरी हो चुकी थी।दो हफ्ते में यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री बनारस के लोगों से रूबरू हुए। इसके पहले उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण के दौरान बनारस के भी दो वेंडरों से ऑनलाइन संवाद किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के तीन लोगों से बात किया । सबसे पहले स्टेडियम से बॉलीबाल की खिलाड़ी पद्मश्री प्रशांति सिंह दूसरे नंबर पर कालभैरव वार्ड के गली से गृहिणी नीलिमा मेहता और अंत में चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी विपिन अग्रवाल से किया। अपने सम्बोधन में बनारसी बोली का भी खूब इस्तेमाल किया।
अब तक जनता को समर्पित हुए योजनाएं
प्रधानमंत्री अब तक वाराणसी के लिए 18000 करोड़ रुपये लागत की 157 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर चुके हैं। जिनमें वाराणसी में बीएचयू कैंसर सेंटर व लहरतारा कैंसर सेन्टर का निर्माण ,बीएचयू में 50 शैया कासुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 1 सुपरस्पेशियलिटी ईएसआईसी अस्पताल ,आयुर्वेदिक कॉलेज , जिला महिला चिकित्सालय में 100 शैय्या के मैटरनिटीविंग, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना। प. दीन दयाल हस्तकला संकुल और व्यापार केंद्र की स्थापना , पेयजल और जल निकासी के अंतर्गत ट्रांस वरूणा काम, दो बड़े एसटीपी, सीवर व पम्पिंग मेन्स के कार्य, नगरीय पेयजल सम्पूर्ति के काम व शहर में 47,272 पेयजल गृह संयोजन के काम हुए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी 12 गांवों में पेयजल योजनाएं बनीं। सड़क और सेतु निर्माण काम के अंतर्गत बाबतपुर-वाराणसी फोरलेन, वाराणसी रिंगरोड फेज-1 चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर, बलुवा घाटपर गंगा सेतु, गंगा नदी के सामने घाट पर पुल निर्माण, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर का निर्माण, पंचकोसी मार्ग के चौड़ीकरण व सुधारीकरा के काम हुए हैं। अन्य मार्गो के चौड़ीकरण, सुधारीकरण, सतह सुधार आदि के काम । काशी में आईपीडीएस अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबल , उद्योग व रोजगार के अंतर्गत प. दीनदयाल हस्तकला संकुल का निर्माण, 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता की डेयरी, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, मालवीय एथिक सेंटर, मल्टी मोडल टर्मिनल ,आवास व भवन निर्माण में बेसिक सर्विसेज टू अर्बनपूअर और आश्रय योजना में विभिन्न स्थानों, बस्तियों में आवास निर्माण, अवस्थापना सुविधाओं के काम कराए गए। हल्दिया-वाराणसी-फूलपुर गैसपाइपलाइन व वाराणसी शहरी गैस वितरण का काम हुए। पर्यटन और सौंदर्यीकरण कार्यों के अंतर्गत काशी विश्वनाथ मंदिर धाम, मान महल में आभासीय संग्रहालय, सारनाथ ऑडीटोरियम में साज-सज्जा, मारकंडेय महादेव घाट निर्माण व विभिन्न स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था आदि पर्यटन विकास कार्य कराए गए। नगर निगम द्वारा विभिन्न अवस्थापना और विकास कार्य में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण, विभिन्न जलाशयों का सौंदर्यीकरण, हेरिटेजपोल लाइट, विभिन्न कुंडों का जीर्णोद्धार, गंगा घाटों का हेरिटेज विकास, विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण आदि प्रमुख हैं।
निर्माणाधीन हैं 9000 हजार करोड़ रुपये की 135 परियोजनाएं
वाराणसी में वर्तमान में लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की सड़क, सेतु निर्माण, स्वास्थ्य और चिकित्सा, पेयजल व जल निकासी, ऊर्जा, गंगा उद्योग, रोजगार, आवास, भवन निर्माण, स्मार्टसिटी योजना के अंतर्गत नगरीय सुविधाओं के विकास की 135 परियोजनाएं चल रही हैं।
बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए –
@बनारस – बनारस की दिन भर बड़ी घटनाएं
यात्रा साहित्य के पितामह राहुल सांकृत्यायन का नमन
शहर बारूद के साथ , लगातार मिल रहे पटाखों की बड़े खेप से सब हैरान
नये व्यवस्थाओं संग देगी दर्शन माता अन्नपूर्णा
बनारसियों को 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की सौगत
ऐसे बनाते है लक्ष्मी गणेश-
इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारीजब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी
कोरोना काल में 100 करोड़ दान राममंदिर के लिए
विशेष खबरों में –