सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा

सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा

अब अमिताभ बच्चन के आवाज में जानिये सारनाथ में भगवान बुद्ध के जीवन काल को
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 9 nov

एक लम्बे इंतजार के बाद आख़िरकार आज सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का शुरुआत हो ही गया । लोक निर्माण विभाग ने 2016 में इस परियोजना पर काम शुरू किया था। समय के साथ-साथ इस परियोजना की बजट बढ़ती चली गई। जो अब 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपये की लागत से पुरातात्विक खंडहर परिसर में स्थित धमेख स्तूप के उत्तर दिशा में है। लाइट एंड साउंड शो हर दिन प्रोजेक्टर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन काल को दिखाया जाएगा, जिसे आवाज अमिताभ बच्चन ने दिया है । आज का शो पूरी तरह से निशुल्क है लेकिन कल से इंट्री के लिए टिकट आवश्यक होगा। प्रधानमंत्री द्वारा पर्यटकों के बढ़ावा देने के क्रम में देश के कई हिस्सों में लाइट एंड साउंड शो को गति दी जा रही है। जिसमें सारनाथ की भगवान बुद्ध की प्रथम धर्म उपदेश स्थली का लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है।

ये होगी व्यवस्थाएं 
अभी दर्शकों को पुरातात्विक खंडहर परिसर गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। धमेक स्तूप से 30 मीटर की दूरी पर 200 दर्शकों की क्षमता के लिए दर्शक दीर्घा की व्यवस्था की गई है। प्रोजेक्टर द्वारा धमेक स्तूप पर फिल्म को प्रक्षेपित किया जाएगा। लाइट एंड साउंड शो शुरू होने से सीधे तौर पर पर्यटकों का आवागमन सारनाथ में बढ़ जाएगा। अभी तक पर्यटक सारनाथ को सिर्फ एक साइड सीन के तौर पर देखते थे। यहां घूमने के बाद पर्यटक सीधे शहर के होटलों में वापस चले जाते थे। देर शाम तक शो चलने से होटल संचालक, छोटे व्यवसाइयों ने कहा कि पर्यटकों के आवागमन से सीधे तौर पर हमारे व्यापार को गति भी मिलेगी।

 

 

 बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए  – 

क्या कहा आज अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री

तीन बनारसियों से हुए रूबरू पी एम , भोजपुरी बोली का किया प्रयोग

@बनारस – बनारस की दिन भर बड़ी घटनाएं

यात्रा साहित्य के पितामह राहुल सांकृत्यायन का नमन

शहर बारूद के साथ , लगातार मिल रहे पटाखों की बड़े खेप से सब हैरान

नये व्यवस्थाओं संग देगी दर्शन माता अन्नपूर्णा

बनारसियों को 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की सौगत

 

ऐसे बनाते है लक्ष्मी गणेश-

इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारी

जब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक

बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी 

 

कोरोना काल में 100 करोड़ दान राममंदिर के लिए

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा



</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!