
कोरोना जांच के एक कीमत के सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट तैयार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 24 nov
RT-PCR की कीमत 400 रुपये करने की मांग
देश में जांच 800 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक
एक बार फिर देश में कोरोना ने अपना पाँव पसारता दिख रहा है ऐसा देखा जा रहा है कि अपने फायदे के लिए अलग अलग पैथ और अस्पताल अपने सुविधा के अनुसार जांच के कीमत को तय किया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 की जांच के लिए पूरे देश में एक समान कीमत करने को लेकर एक याचिका दायर की गई है। जिसे सुप्रीम कोर्ट सुनने के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को सूचीबद्ध कर इस पर दो सप्ताह बाद सुनवाई का डेट मुकर्रर किया है । साथ ही अदालत ने इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा है। अपने याचिका में वकील अजय अग्रवाल ने कहा गया है कि पूरे देश में कोरोना के लिए होने वाली RT-PCR जांच की कीमत अलग-अलग है। पूरे देश में इस जांच की कीमत को 400 रुपये किया जाना चाहिए । इससे कोरोना के टेस्ट में इजाफा होगा और लोगों को लाभ मिलेगा।
टेस्ट की जांच 800 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक
दरअसल, कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत पूरे देश में एक समान नहीं है जिससे जनता को अतिरिक्त वजह का वहन करना पड़ रहा है जबकि RT-PCR की कीमत पूरे देश में एक समान होना चाहिए। कम कीमत होने पर लोग ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्टिंग करा सकेंगे।
कोरोना के लिए यज्ञ
जानिये आँवला वृक्ष का महत्त्व
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
सुप्रीम कोर्ट से झटका ,BSF के बर्खास्त जवान तेजबहादुर की याचिका खारिज
बनारसियों के लिए एक और क्रूज का सञ्चालन
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ
ऐसे शरू हुआ गोपाष्टमी गो पूजा का चलन
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य