महामारी पहली बार नहीं आया हैं ये अलग है कि महामारी अब तक के महामारी में सबसे अधिक ज्यादा प्रभावी हैं , धर्म शास्त्रों में इनसे शमन के कई उपाय बताये गए है और इन्हीं में से एक हैं यज्ञ। संस्कृत विश्वविद्यालय में पुरे शास्त्रीय विधान से यज्ञ का आयोजन और समापन किया गया जिसका उदेश्य कोरोना जैसे महामारी से निजात पाना रहा।
