
नाविकों में रोष- राजघाट ललिताघाट तक संचालन पर रोक को लेकर नाविकों में रोष है । संगठन द्वारा बताया गया कि पीएम की देव दीपावली पर सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया था। सुरक्षा कारणों से गंगा की लहरों पर पीएम की सवारी के दौरान घाट पर दीयों की रौनक देखने के लिए उमड़ने वाले पर्यटकों को नौका की सवारी का आनंद नहीं मिल सकेगा ।
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष- बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में मेडिसीन विभाग के विशिष्ट प्राध्यापक डॉ श्याम सुंदर को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। पच्चीस साल बाद उत्तर प्रदेश से पहली बार कोई डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस का अध्यक्ष चुना गया है।
नाविकों का एलान 30 nov को नहीं चलाएंगे गंगा में नाव
नन्हें-मुन्हों ने बांटी उद्देशिका-
सीर गोवर्धनपुर गांव से लेकर रविदास मंदिर तक बच्चों ने संविधान की उद्देशिका बांटकर लोगों को संविधान के महत्व के बारे में बताया।
LIC कर्मचारियों ने की एक दिवसीय- डाक कर्मी, बैंक कर्मी और एलआईसी कर्मियों ने इस हड़ताल का समर्थन किया। भेलूपुर स्थित एलआईसी के मंडल कार्यालय में भी कर्मचारी आज कार्य से विरत रहे और सभा करते हुए हड़ताल को समर्थन दिया।
क्या कहा उच्च न्यायालय ने बिजली कम्पनी के निजीकरण पर
400 करोड़ का लेनदेन हुआ प्रभावित-
भारत सरकार की जनविरोध, श्रमिक विरोधी और किसान विरोधी निति को लेकर एक महीना पहले एसोसिएशन में एक बैठक हुई। इसमें एक फैसला लिया गया कि आने वाली 26 नवम्बर को बैंकिंग उद्योग में भी आज हड़ताल रहेगी। इस हड़ताल से तकरीबन 15 करोड़ से अधिक के चेक का क्लियरेंस भी नहीं हुआ है।
झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों की शामत- नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर सुंदरपुर स्थित झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले लोगों को पुलिस बर्बरता पूर्वक खाली करा रही है और उन्हें खाली करने के लिए 2 घंटे का मौका दिया है और कहा कि जो लोग 2 घंटे में खाली नहीं करेंगे उनका सामान उठाकर थाने भिजवा दिया जाएगा इसी तरह हर बार जब भी कोई भीआई आता है तो इसी तरह झुग्गी झोपड़ी वालों को हटा दिया जाता है।
शुक्रवार को आ रहे है मुख्यमंत्री , लेंगे तैयारी का जायजा
परेशान नहीं करेगी पुलिस-
उत्तर प्रदेश में शादी समारोहों की अनुमति और मेहमानों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं,सीएम योगी ने कहा है कि शादी के लिए किसी को भी पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है प्रदेश में कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी, यही नहीं मामले में अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग केवल सूचना देकर COVID-19 प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए विवाह समारोह का आयोजन कर सकते हैं यही नहीं मुख्यमंत्री ने समारोह के लिए निर्धारित लोगों की संख्या पर भी स्थिति स्पष्ट की है,उन्होंने कहा कि बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी लोगों की निर्धारित संख्या में शामिल नहीं होंगे।