@9 PM – जानिये अपने आसपास के बड़ी खबरों को

@9 PM – जानिये अपने आसपास के बड़ी खबरों को

 

इस अंक में जानिये – वो खबरें जिसका हैं आप से वास्ता

@9 PM
पढ़िये बनारस के जिलाधिकारी का नया आदेश

– innovest desk

किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ठोस कारण घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया जाता है।सीनियर, जूनियर व सभी प्रकार के विद्यार्थियों के सारे स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। साथ ही खुले में खेलना, मार्केट एवं मार्गों पर घूमना भी प्रतिबंधित है।10 वर्ष की नीचे की आयु के बच्चे बिना मेडिकल इमरजेंसी के यदि बाहर निकले तो माता-पिता पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अथवा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाए तो घर से बाहर निकलने का पर्याप्त साक्ष्य स्पष्ट करना होगा। जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसे न्यूनतम 7 दिन अनिवार्य कोरंटिन का आदेश दिया जायेग। यह होम कोरंटिन के अलावा सरकारी कोरंटिन भी हो सकता है।रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध है।समस्त पार्क के साथ बारात घर, मैरेज हाल सभी प्रकार के सामाजिक समारोह व प्रयोग के लिए बन्द किया जाता है।सभी प्रकार के पान, मसाला, गुटखा की बिक्री प्रतिबंधित की जाती है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति का पान गुटखा खाना भी प्रतिबंधित किया जाता है।बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, दूध, खोये की वस्तुएं निर्मित करने वाली दुकाने, मिठाई की दुकानें, ट्रांसपोर्ट, कोरियर की दुकानें, कंपनियों के गोदाम, वेयर हाउस, रेस्टोरेंट, आइसक्रीम पार्लर, मल्टीग्रांड रिसेलिंग स्टोर, जिसमें आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं वे सड़क के जिस ओर स्थित हैं उनकी दैनिक बन्दी के दौरान भी 9 बजे से सायं 7 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी जाती है। दवाई की दुकानें, सैलून 7 दिन प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे।मुख्य मार्ग पर कोई भी वेंडर, ठेला या वाहन रोककर खड़ा होकर सामग्री वितरण नहीं करेगा, शहर में ट्रकों की एंट्री यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई व्यवस्थाओं के अनुसार ही होगी।नाविकों के संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है। खेल परिसर, स्टेडियम को केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ही खोल जायेगा।


@9 PM
ओमप्रकाश राजभर के बोल 

– innovest desk

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर मूलभूत सुविधाओं से हटकर सिंर्फ धार्मिक कार्य करने का आरोप लगाया। सर्किट हॉउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार को टीम इलेवन के 10 नौकरशाह चला रहे है और मुख्यमंत्री सिंर्फ उनके हाँ में हाँ मिलाने का काम कर रहे है। आज प्रदेश के नौजवान में रोजगार के लिए भारी आक्रोश है। वही योग गुरु बाबा रामदेव के ओर से बनाये गए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को लेकर बताया कि रामदेव  सिंर्फ चंदन तस्करी का काम करते है वही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बताया हम 8 सहयोगियों को लेकर भागीदारी मोर्चा बनाने जा रहे है जिसका एक लक्ष्य होगा बीजेपी को सरकार से दूर करना।

@9 PM
कोरोना मरीज में लगातार इजाफा
– innovest desk

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है बीते 24 घंटे में देश में 18653 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से 507 लोगों की जान गई है। एक दिन में कोरोना से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इसके साथ ही भारत में अब कोरोना वायरस के कुल 5,85,493 मामले हो चुके हैं। इनमें से 3,47,979 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं COVID-19 से अब तक कुल 17400 लोगों की मौत हो चुकी है।

@9 PM
प्रियंका गांधी वाड्रा सरकारी आवास खाली करे

– innovest desk

केंद्र सरकार ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक महीने के भीतर दिल्ली स्थित लोधी एस्‍टेट वाले सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया है। इससे पहले बीते वर्ष सरकार ने गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली थी। आवास खाली कराए जाने के पीछे इसी को वजह बताया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा कवर को रद्द करने के परिणामस्वरूप, प्रियंका गांधी सरकारी आवास की हकदार नहीं हैं। प्रियंका गांधी से एक अगस्त से पहले आवास को खाली करने के लिए कहा गया है। आदेश में लिखा है  ‘एसपीजी सुरक्षा वापस लेने और Z+ सुरक्षा प्रदान किए जाने के आधार पर, आपके लिए किसी भी सरकारी आवास के आवंटन का प्रावधान नहीं है। ऐसे में टाइप 6 बी हाउस नंबर 35, लोधी एस्टेट का आवंटन रद्द किया जाता है।’


@9 PM
ऐमजॉन पर छूट के साथ कैशबैक भी

– innovest desk

Amazon पर वॉव सैलरी डेज  शुरू हो गई है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस, टेलिविजन सेट्स और किचन ऐंड होम अप्लायंस पर ऑफर की जा रही है। सेल के दौरान डिस्काउंट ऑफर करने के लिए Amazon ने HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को 10 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट अधिकतम 1500 रुपये का होगा।

@9 PM
दूल्हा दुल्हन कोरोना संक्रमित ,शादी में भाग लेने वालों में हड़कंप 

– innovest desk

भदोही में सुरियावां के मधुपट्टी गांव में 25 जून को हुई शादी में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसका कारण दूल्हे के परिवार की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आना है। शादी और भत्तवान में रिश्तेदारों के अलावा आसपास और गांव के लोग शामिल हुए थे। अब दूल्हा दुल्हन समेत परिवार के खास लोगों की सैंपलिंग की तैयारी हो रही है। गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। आयोजन के कारण  संपर्क में आने वाले परिजनों, रिश्तेदारों व आसपास के लोगों के साथ ही कन्या पक्ष के लोगों को भी चि्ह्तित कर मेडिकल परीक्षण की तैयारी हो रही है।

@9 PM
गंगा के बढ़ते  जलस्तर ने नींद उड़ाई

– innovest desk

चंदौली  – गंगा का जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गयी  है । दो दिनों में जलस्तर दो फुट बढ़ गया है। गंगा का पानी अब बलुआ घाट पर स्थित मंदिर के समीप पहुंच गया है। इससे संभावित बाढ़ की समस्या को लेकर लोग परेशान है। वही तटवर्ती गांव के किसान गंगा कटान को लेकर संशकित नजर आ रहे है। पिछले कई दिनों से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। इसके दौरान तटवर्ती गांव  के किसान गंगा कटान को लेकर परेशान है।

@9 PM
दो असलहा तस्कर गिरफ्तार 

– innovest desk

पुलिस ने रसुलपुर बाजार से दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस उनके पास से असलहा व कारतूस भी बरामद कर दोनों का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार सूरजपुर के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति दोहरीघाट की तरफ जा रहे हैं। उनके पास अवैध असलहा है। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उक्त वाहन चालक भागने लगा। मौके पर मुस्तैद पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर धर दबोचा। तलाशी लेने के दौरान उन दोनों के पास से एक-एक देशी रिवाल्वर, एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अपराधी की पहचान इजराइल निवासी रोशनपुर थाना मधुबन व महताब निवासी अहमदपुर असना थाना घोसी के रूप किया हैं।

– यूपी में विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों की नहीं होंगी परीक्षाएं, कल आएगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!