
MLC चुनाव ऑब्जर्वर की तबीयत बिगड़ी,हेलीकाप्टर से पत्नी पहुंची
इन्नोवेस्ट न्यूज़ /4 dec
___________________________________
एमएलसी चुनाव में ऑब्ज़र्वर की ज़िम्मेदारी
_____________________________________
89 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सिंह की वाराणसी में तब तबियत बिगड़ी जब सिंह एमएलसी चुनाव में ऑब्ज़र्वर की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। पति के तबियत बिगड़ने के साथ आगरा में ऑब्ज़र्वर की जिम्मेदारी निभा रहीं उनकी आईएएस पत्नी नीना शर्मा को प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर की मदद दी। कन्नौज से हेलीकॉटर से वाराणसी दोपहर करीब डेढ़ बजे शुभम हॉस्पिटल पहुंची । बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वाराणसी में ऑब्ज़र्वर अजय सिंह की तबियत बिगड़ गई। मतगणना डयूटी के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।अभी हालत नाजुक बनी हुई है।
/>
दांव, लाल बिहारी की चीत हुए चेतनारायण सिंह
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य खबरें फटाफट अंदाज में
” @ बनारस ” – 3 दिसम्बर की बड़ी और चर्चित खबरें
महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला
जहाँ नियम अधिकारीयों के ठेंगे पर होता है ..
देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?
5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा