50 % महिला गर्जियनों संग नया विद्यालय प्रबंध समिति बनाने का निर्देश

50 % महिला गर्जियनों संग नया विद्यालय प्रबंध समिति बनाने का निर्देश


50 % महिला गर्जियनों संग नया विद्यालय प्रबंध समिति बनाने का निर्देश 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 9 dec

__________________________________
 समिति में शिक्षामित्रों, रसोइया व शिक्षा विभाग में कार्यरत व्यक्ति सदस्य नहीं बनाए जा सकते हैं। समिति के गठन का विवरण विद्यालय के दीवारों पर पेन्टिंग के माध्यम से दर्शाना होगा ताकि सभी अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके।
__________________________________

शासन ने जिला के समस्त विकास खंड, महानगर, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र के सभी अनुदानित विद्यालयों को अपने अपने विद्यालय में नए प्रबंध समिति का गठन करने का निर्देश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा इंतेजामात के साथ नये समिति का गठन 14 दिसंबर तक हर हाल में कर लिया जाय ।

  प्रबंध समिति के गठन में निर्देश 
सरकारी स्कूलों पर लगाम लगाने और गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन एक बार फिर कमर कसते हुए सभी अनुदानित विद्यालयों को अपने प्रबंध समिति का पुनः गठित करने का निर्देश दिया है। ये कवायत पूरी करने के लिए 14 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। नये प्रबंध समिति में 50 % महिला अभिभावकों का होना जरुरी तो होगा ही साथ ही पूरी प्रक्रिया अभिभावकों की बीच खुली बैठक में होना आवश्यक है । यही नहीं बैठक में 50 %  अभिभावकों का होना आवश्यक होगा। समिति में सिर्फ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को ही सदस्य बनाने के साथ चयनित सदस्यों में से ही एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष का भी चयन किया जाना आवश्यक है । बैठक में शामिल माता-पिता व अभिभावकों का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान को सुरक्षित रखना होगा। अन्य सदस्यों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा कमजोर वर्ग के बच्चों के अभिभावक भी अनिवार्य रूप से सदस्य होंगे। समिति में शिक्षामित्रों, रसोइया व शिक्षा विभाग में कार्यरत व्यक्ति सदस्य नहीं बनाए जा सकते हैं। समिति के गठन का विवरण विद्यालय के दीवारों पर पेन्टिंग के माध्यम से दर्शाना होगा ताकि सभी अभिभावकों को इसकी जानकारी हो सके।

 

प्रदान किया गया दिव्यांगों को कम्बल , पौधरोपण किया हरियाली के लिए

बिजली करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी 

खबरें फटाफट- शहर की खबरों का फटाफट अंदाज

@ बनारस – बनारस शहर की बड़ी खबर जो 8 dec 2020 को रही सबसे ज्यादा चर्चा में …..

भारत बंद – समर्थन में उतरी सपा निकाला जुलूस कई नेता नजरबंद तो कई ने पुलिस को किया परेशान

जानिये क्या है किसान बिल 2020 और क्या है विरोध

300 किलो के केक से मना बाबा का जन्मदिन

 

300 किलो का केक –

https://youtu.be/VnjttEN5yXo

लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा 

 

आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!