
12 दिसंबर 2020 की वाराणसी शहर की वो खास खबरें जो आपको जानना चाहिए
हेड लाइन्स ….
__________________________________
– -पुलिस से 50 हजार रुपये की लूट
-घाट की सफाई संग जागरूकता
– JEE NEET Exam की परीक्षा 1 साल में 4 बार
-CBSE ने 10वीं और 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव
-सुरक्षा में चूक जेल से फरार
– अलाव जलाने की मांग
__________________________________
पुलिस से 50 हजार रुपये की लूट – रोहनियां थाना क्षेत्र के बरईपुर में 50 हजार रुपए व मोबाइल लूट का हुआ है। सीआईएसएफ का जवान बिपिन यादव साथियों संग कार से घर चौबेपुर जाने के दौरान अवलेशपुर में 50 हजार और मोबाइल की लूट की गयी। पुलिस को सूचना दी गयी है।
घाट की सफाई संग जागरूकता – 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक कुल 27 घाटों पर स्वच्छता स्वच्छता की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया। इस अभियान के तहत आज सीआरपीएफ तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम ने गढ़वासी टोला की गलियां, मणिकर्णिका गली कचौड़ी गली, ब्रह्मणाल गली से होते हुए एक जागरूकता रैली निकाली l इसके पश्चात मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक वहां फैले कचरे को साफ कर घाट को साफ और स्वच्छ बनाया। साथ ही दर्शनार्थियों,यात्रियों घाट के किनारे दुकानदार, बाल काटने वाले लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित भी किया।
JEE NEET Exam की परीक्षा 1 साल में 4 बार होगी – देश की सबसे चर्चित परीक्षाओं में से एक JEE परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है। केन्दीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व वाले मंत्रालय ने JEE परीक्षा साल में चार बार करवाने का फैसला लिया है।
CBSE ने 10वीं और 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव – केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव करते हुए अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 10 फीसदी सवाल केस स्टडी से पूछे जाएंगे। कई विषयों में सिलेबस कम करने के साथ प्रश्नों की संख्या में कमी किया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में इतिहास में अब 31 की जगह 30 प्रश्न ही होंगे। जबकि आब्जेक्टिव सवालों की संख्या 20 से घटाकर 15 होगी।परीक्षा में केस स्टडी के तीन प्रश्न पूछे जायेगे जो विषय से ही संबंधित होंगे। मैप छह नंबर की जगह पांच नंबर का ही होगा। इसी प्रकार मनोविज्ञान के पेपर में भी 32 की जगह 31 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इसमें भी 10 फीसदी सवाल केस स्टडी से जुड़े होंगे।
सुरक्षा में चूक जेल से फरार – चांदमारी के अस्थायी जेल से शुक्रवार की देर शाम छेड़खानी का आरोपी बंदी के फरार होने का मामला सामने आया । नौ दिसंबर को रोहनिया थाना अंतर्गत खुशीपुरा बच्छाव निवासी जगदीश कुमार को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोविड-19 की गाइडलाइन के मद्देनजर जगदीश को चांदमारी स्थित अस्थायी जेल में रखा गया था।
अलाव जलाने की मांग – ठंड के कारण रोहित नगर विस्तार कालोनी मे एक गाय के दम तोड़ने से नाराज क्रांति फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने नगर निगम की अलाव व्यवस्था काफी देर से शुरू होने का आरोप लगाते हुए शीघ्रता से नगर निगम को अभी से अलाव की व्यवस्था करने की मांग किया है ।
शराब बंदी के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं
उत्तर प्रदेश के 6 शहरों को रीजनल हवाई सेवा से जोड़ने पर मंथन शुरू
जात का बैरी जात ,आयुर्वेद और एलोपैथ डाक्टर में टकरार
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का अलगअंदाज
@ बनारस – में पढ़िए बनारस शहर की पांच बड़ी खबर जो 10 dec 2020 को रही सबसे ज्यादा चर्चा में …..
आईएमए के फैसले पर नीमा के सदस्यों की धिक्कार पद यात्रा
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस – बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली
देखिये 425 किलो का जम्बो सिलेंडर
आत्मनिर्भर भारत का गवाह होगा नया संसद भवन , प्रधानमंत्री ने किया भूमि पूजन
300 किलो का केक –
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?