
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचारी और दलाली नामक राष्ट्रीय रोग से ग्रषित है
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 15 dec
__________________________________
– केजरीवाल मुंगेरीलाल की तरह सपने न देखे -केशवप्रसाद
-कोरोना में दिल्ली संभला नहीं यू पी …..
__________________________________
केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कृषि कानूनों को लेकर सरकार के मंत्री कृषि कानून के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। पूरे प्रदेश में आज से शुरू होकर आगामी 18 दिसम्बर तक चलने वाली कृषि कानून को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी पहुँचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केसव प्रसाद मौर्या ने बताया कि किसानों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी अब बिल्कुल समाप्त पार्टी हो चुकी है। देश भर के किसान केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कानून का स्वागत कर रही है लेकिन विरोधी पार्टिया सिर्फ किसानों के कंधे पर बंदूक रखा कर सरकार का विरोध कर रहै है जो पार्टिया कल किसानो को लेकर अपने घोषणा पत्र में घोषणाएं करती थी आज वही पार्टिया इसी का विरोध कर रही है।
सभा स्थल पर अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने केंद्र सरकार की ओर से लाये गए कृषि कानून के खिलाफ एक ओर किसान लामबंद है तो दूसरी ओर बीजेपी आज से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी में किसान सम्मेलन के जरिये किसानों को कृषि कानूनों से अवगत कराया। दरअसल एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुचे उपमुख्यमंत्री ने किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर सरकार का विरोध करने वाली विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। जंसा स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया केंद्र और प्रदेश में प्रमुख विपक्षी पार्टियों के राजकुमारों पर जमकर हमला बोला। इन दोनों राजकुमारों को खेती के बारे में कुछ नही पता इसलिय बिचौलियों की भूमिका में रहे ये लोग आज नए कृषि कानून का विरोध कर रहे है तो दूसरी पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खाते में नही जाने देने का आरोप लगाया । आज विरोधी पार्टिया प्रधानमंत्री के लोकप्रियता को देख नही पा रहे है इसलिए ये सिर्फ मौका खोजते सरकार का विरोध करने का। किसान सम्मेलन में भाग लेने आये किसानों से अपील कि, की आप सभी लोगों इनके बहकावे में न आये और सभी लोग इस कानून के बारे में अधिक से अधिक से लोगो से मिल कर बताये। दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बताया कि जो दो करोड़ की आबादी नही सम्भाल पा रही है तो वह 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य को कैसे संभालेगी।
भाजपा द्वारा किसान आंदोलन को बेअसर करने के लिए हल्ला बोल
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार
काशी में जुटेंगे संत काशी विश्वनाथ मुक्ति अभियान पर भी होगा चर्चा
काशी रहस्य की पढ़ाई ,पढ़ायेगा बीएचयू
ख़बरें फटाफट- शहर का समाचार का फटाफटअंदाज
जानिए ,किन वजहों से 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक आयोजन
300 किलो का केक –
https://youtu.be/VnjttEN5yXo
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?