
पंचायत चुनाव – 29 मार्च पहले चुनाव ,फरवरी के शुरुआत में अधिसूचना
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 17 dec
__________________________________
– ग्राम प्रधान आवास समेत अन्य कार्यों को लेकर सक्रिय
– मुख्यालयों पर दौड़ लगनी शुरू
__________________________________
चुनावों के रण में अब पंचायत चुनाव की बारी है। सरकार की मंशा है कि 29 मार्च से पहले चुनाव सम्पन हो जाय जिसके बनसपत फरवरी के शुरूआती तारीखों में अधिसूचना आने की संभावना जताया जा रहा है। सब कुछ आयोग के पाले में है जहाँ भी इस चुनाव की तैयारी जोरों पर है। आयोग की ओर से मतदाता सूची 27 दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। आपत्ति के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी होगा।
परिसीमन अंतिम चरण में
इस बार 61 ग्राम पंचायतों क्षेत्र नगर निगम में जाने के बाद आयोग के निर्देश पर परिसीमन का कार्य किया गया को अब लगभग अंतिम चरण में है। नए परिसीमन का प्रकाशन 21 दिसंबर से पूर्व करने के आदेश भी है । बैलेट बाक्स कानपुर से व 80 लाख मतपत्र दिल्ली से पहले ही आ चुके हैं। जो सुरक्षित ठंग से पहडिय़ा मंडी के स्ट्रांग रूप में रखा है। महत्वपूर्ण सभी तैयारियां के बाद अब सबसे प्रमुख कार्य पंचायतों में आने वाले सीट के निर्धारण और आरक्षण से जुड़ा है। अनुमान है कि आरक्षण फाइनल होते ही अधिसूचना भी जारी कर दिया जाएगा ।
<
पंचायत चुनाव – 29 मार्च पहले चुनाव ,फरवरी के शुरुआत में अधिसूचना
वाराणसी नगर निगम – छह सदस्यों के लिए कार्यकारिणी चुनाव आज 17 दिसंबर को
माता अन्नपूर्णा की मूर्ति को अन्नपूर्णा मंदिर में लाने का कवायत
क्यों जुट रहे हैं देश भर के संत काशी में
300 किलो का केक –
https://youtu.be/VnjttEN5yXo
लोटा भंटा मेला – जहाँ भोग लगाया जाता है प्रभु शिव बाटी चोखा
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?