
कोहरा का कहर आधा दर्जन गाड़ी को एक दूसरे ने पीछे से टक्कर मारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20 dec
__________________________________
फार्च्यूनर, इनोवा, बाइक, डीसीएम, कंटेनर व सिप्ट कार आपस में भिड़े
_________________________________
बनारस में रविवार को कोहरे का कहर दिखा। सुबह सवेरे मिर्जामुराद थाना के खजुरी चट्टी (साधु कुटिया) स्थित हाइवे पर बने ओवरब्रिज पर एक ही दिशा में आ रहे आधा दर्जन वाहनों ने एक-दूसरे के पीछे एक एक कर आपस में टकरा गए। आलम यह रहा कि हादसे में आधादर्जन वाहन सवार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। दुर्घटना के वजह से हाइवे की बांयी लेन पर घंटों बाधित रहा। चंदौली का रवि फार्च्यूनर कार से मिर्जापुर से वाराणसी आ रहा था जो सूरत से आ रहे इनोवा कार टकराई जिसकर बाद पीछे से आ रहे कंटेनर (ट्रक) ने इनोवा और फार्च्यूनर संग बाइक को अपने चपेट में लिया । इसके कुछ ही देर बाद एक अन्य खड़े कंटेनर के पिछले हिस्से में कपड़ा लदा डीसीएम तेज रफ्तार जा टकराया। टक्कर में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक केबिन में फंस गया। इसके अलावा एक ट्रेलर , डीसीएम, कंटेनर व सिप्ट कार भी आपस मे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।
इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- समाचार का अलगअंदाज
OLX – लालच और बहकावा ने कराया जेल की यात्रा
आर्दश ग्राम नागेपुर के ग्रामवासियों ने किसान आंदोलन के शहीद किसानों दी श्रद्धांजलि
वाराणसी के छह रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट बिक्री व्यक्तिगत हाथों में ..
गंगा की लहरों में अब CNG नाव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर