
सब्जी मंडियों में गूंजा ” भ्रूण ह्त्या न करने ” की आवाज
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20 dec
__________________________________
– बेटियों को चाहिए जीने का अधिकार
– मोटू-पतलू ने दिया बेटी बचाने का संदेश
– जन जागरूकता पखवाड़े का आगाज
_________________________________
घने कोहरे और ठंड के बीच सुबह सवेरे वाराणसी के सब्जी मंडियों में बेटी बचाओ के नारे गूंजे। सामाजिक संस्था आगमन द्वारा पंचकोशी सब्जी मंडी में मशहूर कार्टून कैरेक्टर मोटू- पतलू के सहयोग सब्जी मंडी के खरीदारी करने आए लोगो को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक किया। इसके साथ ही संस्था के सदस्यों ने लोगो को बेटियों का महत्व भी बताया। पंचकोशी सब्जी मंडी के बाद पांडेयपुर चौराहा पर भी संस्था का जागरूकता अभियान चला। दूध सट्टी के अलावा चौराहा के दुकानदारों को भी संस्था के सदस्यों ने इस कुकृत्य से बचने का संदेश दिया। इसके साथ ही लोगो को कन्या भ्रूण हत्या न करने का वचनबद्ध भी किया।
बताते चले कि दो दशक से पूर्वांचल में बेटी बचाओ की अलख जगा रही आगमन सामाजिक संस्था द्वारा वाराणसी में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ रविवार से जन जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत हुई है। इस जागरूकता पखवाड़े में शहर में प्रमुख सब्जी मंडियों के अलावा बाजार और घाटों पर मोटू-पतलू, सेंटाक्लाज के माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझने बताया कि इस जागरूकता पखवाड़े में 3 वेबिनार का आयोजन भी होगा। जिसमें समाज के अलग- अलग क्षेत्र की महिलाएं और युवती शामिल होंगी। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने किया। अभियान में अभिषेक जायसवाल ,मनोज सेठ के अलावा जादूगर किरण और जितेंद्र के साथ शिव कुमार शामिल रहें।
इन्हें भी पढ़िए –
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
कोहरा का कहर आधा दर्जन गाड़ी को एक दूसरे ने पीछे से टक्कर मारी
खबरें फटाफट- समाचार का अलगअंदाज
OLX – लालच और बहकावा ने कराया जेल की यात्रा
आर्दश ग्राम नागेपुर के ग्रामवासियों ने किसान आंदोलन के शहीद किसानों दी श्रद्धांजलि
वाराणसी के छह रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट बिक्री व्यक्तिगत हाथों में ..
गंगा की लहरों में अब CNG नाव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर