
ठंठ – भगवान को पहनाया गया गर्म कपड़ा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 21 dec
__________________________________
–
_________________________________
पहाड़ों से चली बर्फीली हवा अब मैदानी इलाकों में दस्तक दे दी है। धर्म और आस्था की नगरी काशी में जहां लोग ठंड से खुद का बचाव कर रहे हैं वहीं देव विग्रहो को भी गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं। काशी के तमाम मंदिरों संग लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में विघ्न विनाशक गणेश पुत्र को ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्र धारण कराये गए है । अपने आराध्य को स्वेटर और टोपी के साथ ऊनी वस्त्र धारण कराया गया है , ताकि भगवान को ठंड न लगे । असल में में ये अपने आराध्य के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का एक तरीका मात्र है। फिलहाल काशी में कोहरे और खराब मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित है।आम जनजीवन ठंड से अस्तव्यस्त सा हो चला है लिहाजा जनता के पालक को अपने से अलग रखना और करना संभव ही नहीं है।
इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का नया अंदाज
अन्न की देवी माँ अन्नपुर्णा का धान की बालियों से सजा दरबार
सब्जी मंडियों में गूंजा ” भ्रूण ह्त्या न करने ” की आवाज
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
कोहरा का कहर आधा दर्जन गाड़ी को एक दूसरे ने पीछे से टक्कर मारी
गंगा की लहरों में अब CNG नाव
प्याला मेला , जहाँ कुल देवता को चढ़ता दारु ,प्रसाद में छलकता है जाम
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर