@ 9PM – खबरें जो आज रही सुर्ख़ियों में

@ 9PM – खबरें जो आज रही सुर्ख़ियों में

@9pm 
डाक विभाग पर भी कोरोना 
-innovest desk

वाराणसी   कोरोना महामारी ने ड़ाकविभाग को भी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। महामारी के कारण पूरा देश लॉक ड़ाउन रहा‚ लेकिन जरूरी सेवाओं के तहत ड़ाक विभाग में पब्लिक डि़लिंग सहित अन्य सुविधाएं जारी रही है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय उड़़ानों पर प्रतिबंध लगने से विभाग को अंतर्राष्ट्रीय पार्सल एवं स्पीड़ पोस्ट आदि सेवाएं जबरदस्त प्रभावित हुई। अब भले अनलॉक–२ शुरू हो गया है‚ लेकिन विभाग को अभी भी लाखों की राजस्व क्षति उठानी पड़ रही है।  कैंट प्रधान ड़ाकघर परिसर में इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर एंड़ फॉरेन पोस्टऑफिस से विदेशों के लिए पार्सल आदि की बुकिंग होती है। रीजन ऑफिस‚ कैंट से अंतर्राष्ट्रीय पार्सल आदि के प्राप्त आंकड़़ों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक के बिजनेस में गिरावट देखी गयी है। भारतीय ड़ाक विभाग जून के अंतिम सप्ताह से सिर्फ ३५ देशों में स्पीड़ पोस्ट के जरिए सामान भेजने की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। कारण‚ कोविड़–१९ है। वहीं‚ मई से जून के पहले पखवारे बाद तक सौ से ज्यादा देशों को स्पीड़ पोस्ट‚ रजिस्ट्री‚ पार्सल और रजिस्टर्ड़ स्मॉल पैकेट की सेवा जारी रही है॥। विदेशों में जाने वाले सामानः विदेशों के लिए जो इंटरनेशनल आÌटकल बुक होते हैं उनमें प्रमुख रूप से यूएसए‚ इटली‚ फ्रांस‚ आस्ट्रेलिया व जापान में बनारसी साडि़़यां और साडि़यों के सैम्पल ज्यादा भेजे जाते हैं। इनकी बहुत डि़मांड़है॥। ‘लॉक डाउन के कारण अंतर्राष्ट्रीय पार्सल एवं स्पीड पोस्ट आदि सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे डाक विभाग का राजस्व प्रभावित हुआ है।

  @9pm 
कोरोना मरीज लेने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव 
-innovest desk

मऊ   जिले में दोपहर में पॉजिटिव मरीज को लेने गई स्वास्थ्य टीम पर कुछ उत्पातियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। घटना में फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हुआ। पथराव से घबराये मेडिकल टीम ने मौके से भागकर जान बचाने ही अपनी भलाई समझा । मऊ शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला रहा है। कल आई जांच रिपोर्ट में 14 संक्रमित की पहचान हुआ । इन्हीं में एक मरीज दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का रहा । जब पॉजिटिव मरीज को ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा क्षेत्र में पहुंची तो युवक संक्रमित मरीज के परिवारीजन सहित अन्य ने स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में चाकू, चापड़ के अलावा अन्य असलहे देख मेडिकल टीम बचाने के लिए भागी। पत्थर लगने से फार्मासिस्ट प्रमोद दुबे का सिर फटा हैं। घायल फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पर दो नामजद और कई अज्ञात पर कई धारा में केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेजा हैं ।

  @9pm 
मुंह मांगें दाम पर पान मसाला
-innovest desk

बनारस   जिला प्रशासन की तरफ से पान मसाला और गुटखा को प्रतिबंधित किये जाने की सूचना मिलते ही कालाबारियों की बांछे खिल गयी और रातों–रात करोड़ों के माल का वारा–न्यारा कर दिया। पान मसाला और गुटखा कारोबार पर गहरी नजर रखने वालों की मानें तो बुधवार की पूरी रात चोरी–छिपे इसकी बिक्री खूब हुई। मुंह मांगें दाम पर इन उत्पादों को बेचा गया। अब तो फुटकर कारोबारी भी चोरी–छिपे इसकी बिक्री कर रहे हैं। बदले में खरीदारों से ऊंचे दाम वसूल रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति इसका सेवना नहीं करेगा। अब  बाजार में भले ही पान मसाला और गुटखा की खुलेआम बिक्री नहीं हो रहीं है लेकिन इसके तलबगारों को यह माल आसानी से उपलब्ध होता रहा। यह अलग बात है कि शौकीनों को इसके लिए अधिक दाम चुका रहे है।

  @9pm 
महिला पुलिस की गुंडई 
-innovest desk

आजमगढ़     कल शहर कोतवाली का परिसर अखाडा सा रहा ,मुख्य गेट के पास ही सादी वर्दी में मौजूद महिला सिपाही ने युवक की लाठी व थप्पड़ से पिटाई शुरू कर रही थी । ये देख वहां काफी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा रही । असल में वादकारियों के बैठने की जगह पर बैठी एक महिला से एक सादी वर्दी की महिला पुलिस से कहासुनी शुरू होने पर महिला का भाई ने बीच बचाव के दौरान युवक का हाथ महिला सिपाही को लग गया। इसी बात पर सादी वर्दी में मौजूद महिला सिपाही भड़क उठी और हाथ पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई शुरू कर दिया। पहले तो थप्पड़ मारा और फिर एक सिपाही की लाठी लेकर उससे उसकी पिटाई करने लगे। भीड़ ज्यादा होने पर शहर कोतवाली व महिला थाने की सिपाहियों ने भीड़ को खदेडना शुरू किया।

  @9pm 
दुकानदारों पर कारवाई का डंडा 
-innovest desk

मिर्जापुर    कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण व नगर में बढ़ते कोराना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। डीएम सुशील कुमार पटेल के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने नगर में नियमों के विरुद्घ खुली 14 दुकानें सीज कर उन पर FIR कराई है । शहर के कोतवाली अंतर्गत वासलीगंज और कटरा कोतवाली के टटहाई रोड पर स्थित दुकानों को नियमों की उल्लंघन कर खोली गई दुकानों पर छापा की कार्रवाई की। जद में आये दुकानों में  बैग ,इलेक्ट्रानिक ,साइकिल और अन्य दुकाने शामिल हैं ।

  @9pm 
नहीं लगेगा कांवरिया तीर्थयात्री सेवा शिविर
-innovest desk

सावन में कांवरियों की सेवा के लिए लगने वाला शिवशक्ति कांवरिया तीर्थयात्री सेवा शिविर इस बार नहीं लगेगा। कोरोना को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि इस बार शिविर नहीं लगाया जाएगा।इस बाबत संस्था के अध्यक्ष नरसिंह दास बाबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सावन में इस बार कोरोना महामारी के चलते कांवरियां नहीं आ रहे है। ऐसे में संस्था के लोगों ने निर्णय लिया है कि शिविर नहीं लगेगा।

 @9pm 
बदमाश पड़ा पुलिस पर भारी
-innovest desk

कानपुर जिले के चौबेपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ ,  पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत , पांच पुलिस कर्मी एक होमगार्ड का जवान और एक आम नागरिक घायल , दो बदमाश भी मारे गए

पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक अपराधी कल रात को मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन ले गये, जिनमें एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक ग्लाक पिस्तौल तथा दो नाइन एमएम पिस्तौल शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात की उक्त घटना के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ दोबारा हुई मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गये। इनमें से एक के पास से पुलिस से लूटा गया एक हथियार बरामद कर लिया गया है। कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ भी कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार बताया कि चौबेपुर थाने के दिकरू गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस टीम गयी थी। दुबे पर 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दल जैसे ही दुबे के छिपने के ठिकाने पर पहुंचा, अचानक छत से गोलियों की बौछार शुरू हो गयी और पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन उप निरीक्षक और चार कांस्टेबल की इस गोलीबारी में मौत हुआ। कल रात की घटना के बाद सुबह निवादा के पास भागे अपराधियों के साथ एक अन्य मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गये हैं, जिनकी पहचान प्रेम प्रकाश पांडेय और अतुल दुबे के रूप में हुई है। रात में शहीद पुलिसकर्मियों से लूटे गये हथियारों में से एक पिस्तौल शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में मारे गये एक अपराधी के पास से बरामद हो गई है। उधर कानपुर में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सात घायलों में पांच पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम नागरिक हैं। घायलों में थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हैं। इससे पहले आईजी अग्रवाल ने बताया कि फरार अपराधियों के पीछे पुलिस लगी हुई है। जल्द ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। दुबे के ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। उसे एसटीएफ ने राजधानी के कृष्णानगर इलाके से 2017 में गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक स्वचालित राइफल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किये गये थे।डीजीपी ने बताया कि दुबे पर दबिश डालने के लिए दिकरु गांव में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा जहां पुलिस को रोकने के लिए अपराधियों ने पहले से ही जेसीबी आदि लगाकर रास्ता रोक रखा था कानपुर की फोरेंसिक टीम जाँच कर रही है। लखनऊ से भी एक फोरेंसिक टीम जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!