
आज से भदोही कारपेट बाजार की शुरुआत
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 31 dec
__________________________________
दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगे मुख्यमंत्री
_________________________________
साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री 7.5 एकड़ क्षेत्र में 180 करोड़ रुपये लागत से निर्मित भदोही कालीन बाजार का शुभारम्भ करेंगे। इस कारपेट बाजार का उदेश्य स्थानीय उद्यमी, कारोबारी अपने उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन के साथ ही देश एवं विदेश के खरीदारों को एक ही छत के नीचे व्यापार के अवसर सुलभ कराने और भदोही के कालीन उद्योग को नया आयाम देना है । कालीन नगरी को कारपेट एक्सपो मार्ट का तोहफा देने भदोही आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपो मार्ट में ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जहाँ विंध्याचल मंडल के सभी भाजपा पदाधिकारियों संग संगठन मजबूती को लेकर वार्ता करेगें।अपने कार्यकाल में दूसरी बार भदोही आ रहे योगी आदित्यनाथ सुबह 11:20 बजे लखनऊ से हेलीकॉप्टर से भदोही के लिए उड़ान भरेंगे। कारपेट सिटी में बने हेलिपैड पर दोपहर 12:25 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेगे।
ऐसा है कारपेट बाजार
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के अनुसार भदोही के कारपेट को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने के लिए भदोही कारपेट बाजार की स्थापना की गई है। तीन मंजिला कारपेट बाजार में उद्यमियों के लिए 94 दुकानें उपलब्ध है। जिसमें शापिंग मार्ट, म्यूजियम, स्माल शाॅप्स, एग्जीविशन हाॅल, स्टाफ क्वार्टर तथा गेस्ट हाउस है । शापिंग मार्ट के माध्यम से स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को भदोही में निर्मित कारपेट को अंतरोष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायता मिलेगी एवं स्थानीय कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें।
ये होगें फ़ायदे
प्रदेश के कुल कालीन उत्पादन का 95 प्रतिशत अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके आदि देशों में निर्यात किया जाता है। कारपेट की बढ़ती वैश्विक मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत भदोही के कारपेट को ओडीओपी उत्पाद घोषित किया गया है। इसके माध्यम से कालीन उद्यमियों, हस्तशिल्पियों एवं करीगरों को वित्त पोषण, विपणन, डिजाइन विकास, कच्चा माल, बैंक ऋण आदि की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा भदोही में ओडीओपी के तहत सामान्य सुविधा केन्द्र (सी.एफ.सी.) स्थापित कराई जायेगी। सी.एफ.सी. की स्थापना से उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर यार्न (धागा) उपलब्ध होगा, जो अब तक देश के अन्य राज्यों से मंगाया जाता था अथवा अन्य देशों से आयात किया जाता था।
इन्हें भी पढ़िए –
ब्रेल जानो अभियान संग दिव्यांग साहित्य समारोह का सात दिवसीय समारोह की शुरुआत
वाराणसी नगर निगम जारी करेगा 200 करोड़ रुपए का म्युनिसपल बांड
दो यात्री हिरासत में 76 लाख का सोना बरामद
सफलता के लिए शिखा और सूत्र को धारण करे ब्राम्हण
अपने वाहन से हटा लें जाति सूचक शब्द , हो सकता परेशानी
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
इन वीडिओ को भी देखिये –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर