आज पढ़ें – भाजपा नेता ने पुलिस को पीटा , फर्जी प्रमाण पत्र की जांच शुरू , आज कितने मिले संक्रमितों और भी अन्य खबरें ……
चक्रव्यूह
भाजपा नेता ने पुलिस को पीटा
-innovest desk
#कानपुर का मामला अभी शांत भी नहीं है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी नेता के द्वारा #पुलिसकर्मियों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। शासन के दिशा निर्देश और सावधानी के कारण लगभग 9 के बाद आमजन को घर से निकलने की अनुमति नहीं है । कल रात जब सुंदरपुर चौकी की पुलिस आवाजाही कर रहे राहगीरों से पूछताछ कर रही थी तभी भाजपा नेता साथियों के साथ मिलकर पुलिस वालों को ही पीट दिया । मामला बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल और उनके मनबढ़ साथियों से जुड़ा है। ये आलम तब है जब खुद बीजेपी के नेता कानून का उलंघन न करने की अपील कर रहे है। यही नही नेता के गुर्गों ने उनकी तस्वीर ले रहे एक अन्य पुलिस कांस्टेबल को भी पीटा। इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद व 1 अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
चक्रब्यूह
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाण पत्र के जांच में तेजी
-innovest desk
इन दिनों फर्जी टीचरों का मामला गरम है प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय तक इनके जाल है , जो नए रूप में रोज सामने आ रहे है। अभी तमाम इंटर कालेजों का मामला शांत हुआ भी नहीं है कि इन सबो के बीच बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाण पत्र पर परिषदीय विद्यालयों में नौकरी करने वाले शिक्षकों की संख्या 37 सौ से बढती नजर आ रही हैं। फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआईटी के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा रहा है। अब तक सत्यापन में सर्वाधिक फर्जी अंकपत्र बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और बागपत जिलों के मिले हैं। इसमें पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री और बीएड के फर्जी अंकपत्र व फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 37 सौ से अधिक शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में नौकरी कर रहे हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय अभी तक 69 जिलों के शिक्षकों के अंकपत्रों व प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर चुका है।
चक्रव्यूह
कोरोना का पूर्वांचल में पांच जिलों का हाल
-innovest desk
पूर्वांचल के पांच जिलों में 86 संक्रमित पाए गये। वाराणसी में 24 घंटे के दौरान 30 मरीजों , मिर्जापुर में 24‚ जौनपुर में 9‚मउ और चंदौली में 8–8‚ आजमगढ़ में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वाराणसी में शुक्रवार को कुल 30 मरीज आये‚ मिर्जापुर में कुल 129 पॉजिटिव केस अब तक पाये गये‚ जिसमें से 73 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कुल एक्टिव कोरोना केस 55 बचे हैं। शुक्रवार को 24 नये कोरोना एक्टिव केस पाये गये। जौनपुर में शुक्रवार को 437 सैम्पल के रिजल्ट आये‚ 428 नेगेटिव हैं और 9 कोरोना पॉजिटिव हैं। जिले में कोरोना मरीज़ 559 पाये जा चुके हैं‚ जिनमें 9 की मृत्यु हुई है और 482 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। अब सिर्फ 68 मरीज का इलाज चल रहा है।
मिर्जापुर – मार्ग निर्माण में लापरवाही से अदलहाट के कोलउंड गांव का एक तीन मज़िला मकान का पिछला हिस्सा गिर गया। अच्छा ये रहा की कोई हताहत नहीं हुआ। मकान मालिक ने निर्माण कंपनी के खिलाफ तहरीर दी हैं।
जौनपुर – केराकत कोतवाली क्षेत्र थानागद्दी पुलिस चौकी अंतर्गत मथुरापुर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गयी। प्रधान पर आवास ना देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने घंटों सड़क जाम किया ।
चंदौली – नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने पक्के पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद नदी पर बन रहे स्टील के पुल का काम पूरा होने के साथ कल लोड टेस्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया। लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट आने के बाद आवागमन के लिए पुल को खोल दिया जाएगा। पुल की क्षमता 50 टन है।
वाराणसी – आज एक बार फिर 8 कोरोना पॉजिटीव मरीज सामने आये है। अब कुल मरीजों की संख्या 227 हो गई। जबकि एक और मौत ने मृतकों की संख्या 22 पहुँचाई।
भदोही – फर्जी दस्तावेज के प्रयोगों से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले युवक की ज़मानत ज्ञानपुर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में याचिका खारिज करते युवक को जेल भेजा। इब्राहिमपुर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र लालचंद्र बिंद अन्य पिछड़ा वर्ग का होने के बावजूद खटिक जाति का प्रमाण पत्र लगाकर सीपीएमटी पास कर लिया था।