नई प्राइवेसी पॉलिसी पर WhatsApp  सफाई, अब लिया ये फैसला

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर WhatsApp सफाई, अब लिया ये फैसला

 

 

नई प्राइवेसी पॉलिसी पर WhatsApp सफाई, अब लिया ये फैसला 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 18 jan

अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ‘वॉट्सऐप’को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को तीन महीनों के लिए स्थगित कर दिया है।  बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले दिनों अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था। वॉट्सऐप का कहना था कि नई प्राइवेसी पॉलिसी न अपनाने पर यूजर का वॉट्सऐप अकाउंट आठ फरवरी 2021 को सस्पेंड अथवा डिलीट हो जाएगा। वॉट्सऐप के इस फैसले की काफी निंदा हो रही थी। नई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई है।हालांकि, वॉट्सऐप ने यूजर्स को यह समझाने का प्रयास किया कि उनकी पर्सनल चैट बिल्कुल प्राइवेट रहेंगी, लेकिन लोगों के बीच इस बात को लेकर भरोसा जगाने में वॉट्सऐप को कोई मदद नहीं मिली।अपने एक ब्लॉग में वॉट्सऐप का कहना था, ‘हमें पता चला है कि हमारे अपडेट को लेकर लोगों में काफी भ्रम है। तमाम गलत जानकारियों के कारण यह चिंता हो रही है, लेकिन हम लोगों को सच्चाई और अपने सिद्धांतों के बारे में बताना चाहते हैं।’वॉट्सऐप का कहना था, ’वॉट्सऐप को इस विचार के साथ तैयार किया गया था कि आप अपने दोस्तों और परिवार को जो शेयर करते हैं, वह सिर्फ आपके बीच रहता है। इसका मतलब है कि हम हमेशा आपकी व्यक्तिगत बातचीत को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखेंगे ताकि वॉट्सऐप या फेसबुक इन प्राइवेट मैसेजों को न देख सकें। हम आपकी शेयर लोकेशन भी नहीं देख सकते हैं और हम आपके कॉन्टैक्ट्स फेसबुक के साथ शेयर नहीं करते हैं।’कंपनी के अनुसार, ‘ताजा अपडेट्स में इनमें से कुछ भी नहीं बदल रहा है। अपडेट में नए विकल्प शामिल किए गए हैं, जिसके तहत लोग वॉट्सऐप पर बिजनेस ग्रुप्स को मैसेज कर सकेंगे, इससे पारदर्शिता आएगी कि हम डाटा को कैसे एकत्रित करते हैं और कैसे उसका इस्तेमाल करते हैं। आप यह जान सकते हैं कि आपकी कौन सी जानकारी प्राइवेट रहती है और कौन सी जानकारी को फेसबुक के साथ शेयर किया जाता है। हम जो जानकारी शेयर करते हैं उससे हमें यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने और सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। अभी हर कोई वॉट्सऐप पर खरीदारी नहीं करता है, लेकिन हमें लगता है कि आने वाले समय में ज्यादा यूजर्स वॉट्सऐप पर खरीदारी करेंगे और लोगों को इन सर्विसेज के बारे में पता चलना जरूरी है।’वॉट्सऐप का कहना है, ’हम फिलहाल प्राइवेसी अपडेट को स्थगित कर रहे हैं। यानी, इस प्राइवेसी अपडेट को लेकर आठ फरवरी को किसी भी वॉट्सऐप अकाउंट को सस्पेंड अथवा डिलीट नहीं किया जाएगा। वॉट्सऐप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसे काम करती है, इसके बारे में गलत जानकारी को दूर करने के लिए हम बहुत कुछ करने जा रहे हैं। अब फरवरी की जगह मई में नई पॉलिसी को लॉन्च किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए –

कक्षा आठ तक की पढ़ाई शुरू करने की गुहार

खबरें फटाफट- इन्नोवेस्ट संग खबरों का फटाफटअंदाज

काशी में भी शुरू हुआ अभियान , नहीं हो सका प्रधानमंत्री से संवाद

 

 

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

गंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..

 

कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……

 

किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?

 

किताब दो हेलमेट लो ….

 

कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ

 

 

 

खबरें विशेष में पढ़िए –

काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट

एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक

धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद

 

 

 

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!