
शौचालय बना नहीं पैसे का हुआ भुगतान
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20 jan
इन्तजार जब लम्बी और बड़ी होती है तो धैर्य जबाब दे ही देता है ऐसा ही कुछ वाकया आज पिंडरा ब्लाक के गजेंड्रा गांव में तब दिखा जब नाराज ग्रामीणों ने जिला के आला अधिकारी डीएम की गाड़ी के नारेबाजी करते हुए सामने आ डटे। इन नाराज ग्रामीणों की शिकायत थी कि अधिकारियों के भष्टाचार के चलते शौचालय निर्माण की धनराशि तो निकाल ली गयी लेकिन मौके पर कोई शौचालय नहीं बनाया गया है । जो सरकार के कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगता है। नाराजगी को देखते हुए डीएम ने मौके पर ग्रामीणों से बात कर उनसे उनकी लिखित शिकायत पत्र भी लिया। बनाते चले आज पीएम मोदी ने इस ग्रामवासियों से संवाद किया था और डीएम इसी कार्यक्रम में शिरकत करने और पी एम आवास लाभार्थी को पहली क़िस्त देने में से गजेंड्रा गांव पहुंचे थे।
इन्हें भी पढ़िए –
प्रधानमंत्री को नेता जी के सच्चाई को सामने लाने के लिए लिखा पत्र
दिल्ली के लिए सुबह की एक और उड़ान एक फरवरी से
” रेत पर आकृति की खोज ” गंगा की गोद में कलाकारों ने गढ़ा भावनाओं की छटा
बनारसी मटर और बैगन का स्वाद चखेंगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग
इन वीडिओ को भी देखिये –
गंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….
कबुतर कब शुभ और कब होता है अशुभ