
शिखर धवन पर जिला प्रशासन का चल सकता है डंडा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 24 jan
सोशल मीडिया के फायदे है तो नुकसान भी , भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन का क्या मालूम था कि मोक्ष की नगरी काशी की धार्मिक यात्रा के दौरान गंगा में नौकाटन के दरमियान परिंदों को दाना खिलाना जी का जंजाल बनने वाला है। ऐसा करना मानवता और दया की श्रेणी की जगह अपराध माना जाता है । पिछले दिनों बनारस आये शिखर धवन ने बाबा विश्वनाथ , काशी के कोतवाल ,माता गंगा की पवित्र आरती संग गंगा की लहरों में सैर भी किया था । मामला तब बिगड़ा जब धवन के प्रोफ़ाइल पर पोस्ट होने वाली गंगा के लहरों पर अपना भोजन तलाशने वाली साइबेरियन पक्षियों को सेव खिलाते हुए पिक्चर वायरल होने लगी । जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित वोट ड्राइवर और शिखर धवन पर कार्यवाही का मन बना रही है । बताते चले बर्ड फ्लू के फैलते खतरों के रोकथाम के लिए काशी में जुटे इन विदेशी पक्षियों को दाना चूंगाने पर रोक है।
इन्हें भी पढ़िए –
शिखर धवन पर जिला प्रशासन का चल सकता है डंडा
बनारसी पुलिस को मनबढ़ों का गुड मॉर्निंग के बाद गुड इवनिंग भी
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
विश्व ब्रेल दिवस पर ” ब्रेल जानो अभियान “
जब एक साथ आकाश में मंडराने लगे आठ विमान‚सभी को बनारस करना था लैंड
इन वीडिओ को भी देखिये –
छात्र आंदोलन की रह पर ये है मांग –
गंभीर आरोप योगी सरकार पर कांग्रेस के अजय सिंह लल्लू का ..
कुकर्मी लेखपाल किया शर्मशार ……
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
किताब दो हेलमेट लो ….