बंगलूरू एअर शो में बनारसी युवा ने उड़ाया ‘AWACS ‘ लड़ाकू विमान

बंगलूरू एअर शो में बनारसी युवा ने उड़ाया ‘AWACS ‘ लड़ाकू विमान

 बंगलूरू एअर शो में बनारसी युवा ने उड़ाया ‘अवाक्स’ लड़ाकू विमान
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 3  feb

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के तीनों प्रमुखों की मौजूदगी में  13 वें’ ‘एअरो इंडिया-2021 ‘ का उद्घाटन एलाहांका एअरबेस, बंगलूरू में हुआ। एशिया का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो अगले पांच फरवरी तक चलेगा जिसके साक्षी मालद्वीप, यूक्रेन, गिनी, ईरान, कोमोरोस और मेडागास्कर के रक्षा मंत्री रहे । इस एअर शो के द्वारा भारत की वायु शक्ति सारी दुनियां देखती है। ‘ खुल आँखें तुझको दूर तक है जाना नेत्र तुझको महासमर में है विजयी बनाना ‘ के उद्घोष के बीच हवा से सूचना का संचार करने और हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालने वाले  ‘अवाक्स’ लड़ाकू विमान से गगनभेदी उड़ान भरी। इस विमान को  कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन प्रांजल सिंह ने उड़ाया । प्रांजल ने गणतंत्र दिवस समारोह 2021  के परेड में भी ‘ नेत्र फारमेशन’ में उड़ान का नेतृत्व किया था। बताते चले प्रांजल सिंह भेलूपुर वाराणसी के निवासी वी पी सिंह के सुपुत्र हैं।

क्या है ‘अवाक्स’ लड़ाकू विमान
अवाक्स आधुनिक युद्धों के दौरान, ज़मीन और हवा में सर्विलांस सिस्टम (वायु रक्षा कार्यों) के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता हैं, जिसे आमतौर पर एयर ‘सर्विलांस सिस्टम’ कहते हैं और इसकी मदद से हवाई हमले किए जाते हैं या हमलों को रोकने की कार्रवाई की जाती है। ​हवा में उड़ता हुआ सर्विलांस सिस्टम या जिसे शॉर्ट में अवाक्स (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) कहा जाता है, इनका उपयोग उन जगहों पर किया जाता है जहां ‘ग्राउंड सर्विलांस’ संभव नहीं होता है।

इनसे कराया ताकत का एहसास
एयरो इंडिया शो में भारतीय नौसेना के सूर्य किरण एयरोबैटिक , सारंग हेलिकॉप्टर , एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम एयरक्राफ्ट (अवाक्स) ,सुखोई सु-30 एमकेआई , सु-30 एमकेआई फाइटर जेट , रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने देश की पांचवीं पीढ़ी वाले फाइटर एयरक्राफ्ट एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्राफ्ट और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का प्रदर्शन किया गया ।

 

इन्हें भी पढ़िए –

राहुल गांधी का ट्विटर ,क्यों शुरू होते हैं तानाशाहों के नाम ‘M’ से ?

धनेसरा तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान किया संरक्षण का अपील

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

डाक जीवन बीमा का 138 वें वर्ष में प्रवेश, मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा’ दिवस

गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास

देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों

 

बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …

 

करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!