आज जिले में पूर्वाहन तक 07 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 25 रिपोर्ट में से 07 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 634 हो गया है। जबकि 348 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 263 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है।