धर्मनगरी – बसंत पंचमी के दिन का क्या है धार्मिक महत्व

धर्मनगरी – बसंत पंचमी के दिन का क्या है धार्मिक महत्व

 

धर्मनगरी – बसंत पंचमी के दिन का क्या है धार्मिक महत्व
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 16 feb

प्रत्येक सप्ताह के मंगल और शनिवार के “धर्म नगरी” के इस अंक में आज बसंत पंचमी के महत्व के जानकारियों से अवगत होइए । इस पावन उत्सव से कई रोचक तथ्य भी जुड़े हुए हैं आइए जानते हैं ..

– ऋतुराज बसंत के आगमन पर विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है बसंत पंचमी का त्योहार।
– भगवान श्रीकृष्ण से प्राप्त वरदान से कारण बसंत पंचमी के दिन मां की आराधना की जाती है ।
– बसंत पंचमी के दिन होलिका स्थपित कर होली के त्योहार की औपचारिक शुरुआत हो जाती है।
– कुछ प्रांतों में बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है
– माता शबरी के जुठे बेर प्रभु श्रीराम ने बसंत पंचमी के दिन ही खाए थे।

 

ख़ास जानकारियां, जिनसे है आपका सरोकार

जानिये , कहाँ जन्मी थी विद्या की देवी सरस्वती ?

https://youtu.be/7AIlIE8pzjk

 

– बसंत पंचमी के दिन ही पृथ्वी राज चौहान ने शब्दभेदी बाण चलाकर मोहम्मद गौरी का वध किया था।
– बसंत पंचमी के दिन ही राजा भोज के जन्मदिवस को भी मनाया जाता है।
– राजा भोज आज के दिन आम जनता के लिए बहुत बड़े भोज का आयोजन कराते थे, जिसमे 40 दिनों तक पूरी प्रजा भोजन करती थी।
– बसंत पंचमी के दिन ही बच्चों की शिक्षा का आरंभ शुभ माना जाता है।

 

जानिये ,क्या होता है गुप्त ,सारस्वत या माघी नवरात्र

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

– शास्त्रों के अनुसार मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं।
– इस दिन सांप को दूध पिलाने से परिवार में सुख और समृद्धि का वृद्धि होता है।
– बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा कर हल्दी को एक कपड़े में बांधकर बच्चे की दाएं भुजा में बांध दें।
– माता सरस्वती की उपासना से मन शांत होता है और वाणी में निखार आता है।

 

 

इन्हें भी पढ़िए –

दुर्गा पूजा के बाद अब कोरोना के भेंट चढ़ा सरस्वती पूजा

संस्कृत क्रिकेट मैच – धोती-कुर्ता में खिलाड़ी ,संस्कृत मे होगी कमेंट्री

काशी के भामाशाह पुत्र “व्यापारी आयोग” के मांग संग मिलेंगे मुख्यमंत्री से

 

 

इन वीडिओ को भी देखिये –

 

जानिये पूरी कहानी बनारस के आशिक और माशूका के मजार का

 

 

जरूर देखिये – पुलवामा में शहीद रमेश के माता पिता का दर्द, सरकार का अधूरा वादा

 

उत्तर प्रदेश के मंत्री विधायक हाईस्कूल फेल देखिये क्या है मामला

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!