अपराध / 6 जुलाई – आज कहाँ हुआ 36 लाख की शराब बरामद, माँ को घर में दफनाया और पत्नी को शराब के लिए मारा चाक़ू
310 पेटी विदेशी शराब संग एक गिरफ्तार
-innovest desk
वाराणसी आज दोपहर लठिया चौराहे से रोहनिया और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर 310 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया । तस्कर हरियाणा से बिहार शराब ले जा रही था । पकड़ी गयी शराब की कीमत 36 लाख रुपये आकी गयी है ।ये कारवाही मुखबिर की सूचना की गई।
बेटे ने माँ को घर में ही दफनाया
-innovest
वाराणसी भेलुपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा आजाद नगर में बेटे ने सौतेली माँ को जायजाद के लिए घर में ही दफन कर जमीन को प्लास्टर करवा दिया। एक हफ्ते से महिला को मुहल्ले में न दिखने पर पड़ोसियों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर आरोपी सौतेले बेटे अल्ताफ़ हुसैन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। और दफन हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पत्नी को मारा चाकू ,हालत गंभीर
-innovest desk
वाराणसी सावन के पहले दिन जहां एक और भक्त बाबा का दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पिचाशमोचन निवासी शराबी पति ने अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आनन फानन में लोगों ने मण्डलीय अस्पताल में उपचार में लिए भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । वही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।आरोपी पति से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
मनबढ़ों ने लगाई दुकान में आग
-innovest desk
वाराणसी शरारती तत्वों का हौसला इतने बुलंद हो गया कि अब उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीती रात रोहनिया जगतपुर डिग्री कॉलेज के पास जनरल स्टोर की दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिमसें लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो अपराधी ऐसे काम को अंजाम नही दे पाते और हमें लाखों रुपये का नुकसान नहीं होता ।
मऊ कोरोना संक्रमित मदनपुरा निवासी को उपचार के लिए भर्ती कराने पहुंची मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगो ने हमलाकर दिया। पुलिस ने 2 नामजद व 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आजमगढ़ कच्ची दीवार ने मासूम की जिंदगी ले ली। घटना दौलतपुर गांव में रविवार की भोर में कच्चा मकान गिर जाने से मलबे में दब कर मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया।