आज भी 60 वर्ष से ऊपर के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के पूर्व से गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को लगेगा टीका
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 5 मार्च
– जनपद में 23 केन्द्रों पर शुक्रवार को होगा टीकाकरण
– 5 फरवरी तक प्रथम डोज़ से आक्षादित सभी लोंगों को लगेगा दूसरा डोज़
– दो प्राइवेट हॉस्पिटल में रुपये 250 प्रति डोज़ शुल्क देकर लगवाया जा सकता है टीका
कोविड -19 टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें 60 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड -19 टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा। कोविन पोर्टल पर पंजीकृत लोग ही टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। जिला अस्पताल और बीएचयू में पूरे सप्ताह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण किया जायेगा।
यहां करे रजिस्ट्रेशन
आप भी टीका लगवाना चाहते है तो selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।
आरक्षण
रजिस्ट्रेशन में शहरी लोंगों के लिए 60 फीसदी स्थान शहरी क्षेत्रों में एवं 50 फीसदी स्थान ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित रखा गया है तथा उनको सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा। 11 बजे के बाद ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर टीकाकारण किया जायेगा। 40/50 फीसदी स्थान पर तत्काल जाकर रजिस्ट्रेशन के उपरांत टीकाकरण कराया जा सकता है।
इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
1. सीएचसी अराजीलाइन – 200
2. सीएचसी चोलापुर – 100
3. पीएचसी बडागाँव – 120
4. सीएचसी हाथी बाज़ार – 100
5. अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड -150
6. पं. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल – 340
7. इएसआईसी हॉस्पिटल – 200
8. बीएचयू सर सुंदरलाल हॉस्पिटल – 600
9. अर्बन सीएचसी शिवपुर – 100
10. केन्द्रीय हॉस्पिटल एनइआर – 100
11. केन्द्रीय हॉस्पिटल बीएलडबल्यू – 510
12. एसएसपीजी कबीर चौरा – 200
13. एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर – 100
14. एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर – 200
15. जिला महिला चिकित्सालय – 470
16. पीएचसी पिंडरा – 100
17. सीएचसी पिंडरा गंगापुर – 100
18. पीएचसी चिरईगाँव – 100
19. सीएचसी नरपतपुर चिरईगाँव – 100
20. पीएचसी काशी विद्यापीठ – 100
21. पीएचसी सेवापुरी – 100
22. किड्स केयर हॉस्पिटल, दुर्गाकुंड (प्राइवेट)
23. मेडविन हॉस्पिटल, मैदागिन (प्राइवेट)
पढ़िए , विशेष में ……
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था …
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर
ये भी पढ़िए –
काशी के बिटियां का इंडियन कॉउंसिल फ़ॉर यू एन रिलेशन्स (ICUNR) ने किया दिल्ली में सम्मान
चार महीने बाद आज से फिर पुरातात्विक खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो
दो दिनी दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन
खबरों को वीडिओ में देखिये –
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन मन्त्रों से पूजा बाबा कालभैरव को
ये है भाजपा का नया मुख्यालय जहां से कंट्रोल होगा 16 जिला
जब स्मृति ईरानी गोलगप्पे खाये फिर …