गर्भ में पल रही बेटियों के लिए मंगलकामना , गंगा आरती संग किया दीपदान भी

गर्भ में पल रही बेटियों के लिए मंगलकामना , गंगा आरती संग किया दीपदान भी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
गर्भ में पल रही बेटियों के लिए मंगलकामना , गंगा आरती संग किया दीपदान भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 7  मार्च

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नित्य संध्या होने वाली गंगा आरती का नजारा रविवार को बदला-बदला सा नजर आया। देशभर से गंगा आरती में आए हजारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से पेट में मारी गई बेटियों को दीप जलाकर श्रद्धाजंलि दी। इसके साथ ही उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या न करने की शपथ ली। गंगा पूजन, शपथ और दीपदान के बाद 43 वीं यूपी शूटिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल पाने वाली वाराणसी की होनहार बिटियां पूजा वर्मा को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

आगमन सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने दीपदान और शपथ से पहले मां गंगा का का पूजन अर्चन कर मां गंगा से ये प्रार्थना की गर्भ में पल रही बेटियां सकुशल इस धरा पर जन्म लें। इसके बाद गंगा तट पर 500 दीप जलाए गए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने हाथों में दीप लेकर ये शपथ लिया कि वो कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को समाज से खत्म करेंगे। इसके अलावा वें कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे और ऐसा करने वाले अपने परिचितों को भी वो जागरूक करेंगे।

संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने बताया कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में लगातार महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने की बात की जा रही हैं। लेकिन आज भी समाज के कुछ लोग गर्भ में ही बेटियों की हत्या कर रहे हैं। समाज मे फैले इसी कुरीति को दूर करने के लिए आज शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।

 

 

अपने परिवार के बेबसी और गरीबी को दरकिनार करते हुए 3 गोल्ड को बनारस लाने वाली पूजा वर्मा का सम्मान पं किशोरी रमन दुबे औऱ समाजसेवी बृजेश पाठक ने अंगवस्त्रम वुके संग स्मृति चिन्ह प्रदान किया इस अवसर पर पूजा के कोच विप्लव गोस्वामी को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में गंगोत्री सेवा समिति की ओर से संस्था के संस्थापक किशोरी रमन दुबे उर्फ बाबू महाराज,दिनेश शंकर दुबे,मनीष और आगमन संस्था की ओर से जादूगर किरण और जितेंद्र के साथ शिव कुमार,राहुल गुप्ता,राजकृष्ण गुप्ता,बृजेश पाठक और कपिल यादव शामिल रहे ।

 

पढ़िए , विशेष में ……

जब शिव अवतरित हुए ज्योतिर्लिंग स्वरूप में
डेड स्किन संग जले और दाग धब्बे को दूर करता है हरा मटर
इन्हें भी जानिए – कहानी मुंबई महानगर की , दहेज में किसने किसको दिया था  …
सूर्य ग्रह के मकर से कुम्भ राशि में प्रवेश से ये पड़ेगा असर
रोज रात खाये गुड़ , 23 परेशानियों से रहे दृर

 

 

ये भी पढ़िए –

केवल दिवस मनाने से नहीं बल्कि वास्तविक हक और न्याय दिलाने से सशक्त होगी महिलाएं 
शहरी सीमा में बंद होगा साइकिल रिक्शा संचालन
बाबा विश्वनाथ का होगा झांकी दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति

 

 

खबरों को वीडिओ में देखिये –

दोस्त ने दोस्त पर चलायी गोली

 

 

गरीबी को दरकिनार करते हुए गोल्ड पर कब्ज़ा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!