गौरा के गवना के लोकाचार की हो रही है तैयारी ,अब काशी के बम बम करने बारी

गौरा के गवना के लोकाचार की हो रही है तैयारी ,अब काशी के बम बम करने बारी

 

 गौरा के गवना के लोकाचार की हो रही है तैयारी,अब काशी के बम बम करने बारी 
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 18 मार्च

– श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी ने पत्रकारवार्ता में दी रंगभरी एकादशी की जानकारी
– 357वें रंगभरी उत्सव एवं शिवांजलि संगीत समारोह 24 मार्च को , महंत आवास, टेढ़ीनीम पर
– उप्र. संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य करेंगे शिवांजलि का उद्घाटन

काशी की लोक परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर महादेव और महामाया के विवाह के उपरांत रंगभरी एकादशी की तिथि पर भगवान शंकर, माता पार्वती का गवना कराते हैं। इस उपक्ष्य में महंत आवास चार दिनों के लिए गौरा के मायके में तब्दील हो जाता है। यह परंपरा 356 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। इस वर्ष रंगभरी एकादशी उत्सव का 357 वां वर्ष है।  24 मार्च होने वाली गवना की रस्म से पहले किए जाने वाले लोकाचार की शुरुआत 21  मार्च से टेढ़ीनीम स्थित नवीन महंत आवास पर होगी। यह जानकारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डा. कुलपति तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में दी।

यह भी पढ़िए –
21 मार्च से शुरू हो जाएंगे गौरा के गवना के लोकाचार
19  मार्च को प्रदेश सरकार के 4 वर्ष होने पर आयोजित होगा विभिन्न कार्यक्रम
प्रदेश में 1130 फर्जी अध्यापक सभी डिग्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 
प्रियंका को अलका राय ने तीसरी बार लिखा पत्र , इमोशनल के साथ आलोचना भी
नीता अम्बानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने मामले पर जाहिर किया अनभिज्ञता

ये होगी ख़ास बातें
बाबा के गौना के लिए 151 किलो गुलाब का अबीर खासतौर से मथुरा से मंगाया गया है। इससे पहले बाबा की पालकी पर उड़ाने के लिए 51 किलो अबीर मथुरा से मंगाया जाता था। विगत 357 वर्षों के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब बाबा की पालकी को मंदिर तक पहुंचाने के लिए पहले की तुलना में कहीं अधिक दूरी तय करनी होगी। पहले मंदिर और महंत आवास आमने-सामने होने के कारण मात्र 25 से 30 कदम चलना होता था। बीते वर्ष से टेढ़ीनीम से साक्षी विनायक, कोतलवालपुरा, ढुंढिराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए बाबा की पालकी मुख्य द्वार से विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करने लगी है। यह दूरी कम से कम साढ़े चार सौ मीटर होगी। पालकी यात्रा में डमरूदल और शंखनाद करने वाले 108 सदस्य भी शामिल होंगे। नादस्वरम् और बंगाल का ढाक भी बाबा की पालकी यात्रा में गूंजेंगे।

पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से 
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य

गौना का लोकाचार
21 मार्च – गौना का लोकाचार की शुरुआत को गीत गवनई।
22 मार्च – गौरा का तेल-हल्दी होगा।
23 मार्च – बाबा का ससुराल आगमन होगा। बाबा के ससुराल आगमन के अवसर पर विश्वनाथ मंदिर महंत परिवार के सदस्य ज्योति शंकर त्रिपाठी व शंकर त्रिपाठी के सयुक्त आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा स्वतिवाचन, वैदिक घनपाठ और दीक्षित मंत्रों से बाबा की आराधना कर उन्हें रजत सिंहासन पर विराजमान कराया जाएगा। इस वर्ष होने वाले समस्त धार्मिक अनुष्ठान अंकशास्त्री पं. वाचस्पति तिवारी के संयोजकत्व में महंत परिवार के सदस्यों द्वारा किए जाएंगे।
24 मार्च – मुख्य अनुष्ठान की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में होगी। भोर में चार बजे 11 ब्राह्मणों द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक होगा। सुबह छह बजे बाबा को पंचगव्य से स्नान कराया जाएगा। सुबह साढ़े छह बजे बाबा का षोडषोपचार पूजन होगा। सुबह सात से नौ बजे तक महंत परिवार के सदस्यों द्वारा लोकाचार किया जाएगा। नौ बजे से बाबा का शृंगार आरंभ होगा। बाबा की आंखों में लगाने के लिए काजल, विश्वनाथ मंदिर के खप्पड़ से लाया जाएगा। गौर के माथे पर सजाने के लिए सिंदूर परंपरानुसार अन्नपूर्णा मंदिर के मुख्य विग्रह से लाया जाएगा। टेढ़ीनीम स्थित नवीन महंत आवास के भूतल स्थित हॉल में बाबा को विराजमान कराया जाएगा। पूर्वाह्न 11:30 बजे भोग और महाआरती होगी । राज्य के धर्मार्थ संस्कृति एवं पर्याटन मंत्री नीलकंठ तिवारी बाबा की आरती करेंगे।
25 मार्च – शिवांजलि महोत्सव का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य पूर्वाह्न 10:30 बजे करेंगे। पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक काशी ही नहीं देश के जाने माने कलाकारों द्वारा भगवान शिव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शिवांजलि’ का आयोजन होगा। इस वर्ष शिवांजलि में काशी के रुद्रनाद बैंड के कलाकारों द्वारा गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां की जाएंगी। रुद्रनाद बैंड की ओर से शिव को समर्पित गीतों की रिलीजिंग ‘शिवांजलि’ के मंच से होगी।

जिम्मेदारियाँ
शिवांजलि के प्रबंधक संजीव रत्न मिश्र ने बताया कि पं. अमित त्रिवेदी और कन्हैया दूबे ‘केडी’ को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन ए एम. ‘हर्ष’ द्वारा किया जाएगा।

खबरों को वीडिओ में देखिये –

कैसा दिखेगा काशी में कल का भैंसासुर घाट

सच अमृत कलश की , क्या अभी भी है अमृत कलश का अस्तित्व

शुलटंकेश्वर महादेव – जहां से बदलती हैं गंगा अपनी धार

#Mata_sharada मैहर का नाम कैसे पड़ा क्या गिरा था यहाँ सती का ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!