फिर तेजी पर कोरोना वायरस की रफ्तार, दो महीने बाद सुबह का मेडिकल रिपोर्ट चौकाने वाला 

 फिर तेजी पर कोरोना वायरस की रफ्तार, दो महीने बाद सुबह का मेडिकल रिपोर्ट चौकाने वाला 

 

   फिर तेजी पर कोरोना वायरस की रफ्तार, दो महीने बाद सुबह का मेडिकल रिपोर्ट चौकाने वाला  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 20  मार्च

वाराणसी जहाँ अलमस्त रहते है ,लेकिन इस अलमस्ती पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है। शहर में कोरोना का संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 20 दिनों की बात करें तो दहाई से नीचे रहने वाली मरीजों की संख्या एक बार फिर अपनी पाँव पसारती नजर आ रही है। मार्च के शुरुआत के साथ ही में एक बार फिर सक्रिय मरीजों की संख्या बढऩे लगी हैै। विगत 20 दिन में यह रफतार बढ़ती ही नजर आ रही है। राहत यह है कि 31 जनवरी से अब तक कोरोना से किसी मरीज को मौत दर्ज नहीं है। यदि तारीखों पर गौर करे तो कोरोना ने कुछ यूँ मार्च में अपनी संख्या में इजाफा किया।

 

यह भी पढ़िए –
प्रदेश में 1130 फर्जी अध्यापक सभी डिग्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 
प्रियंका को अलका राय ने तीसरी बार लिखा पत्र , इमोशनल के साथ आलोचना भी
नीता अम्बानी – रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने मामले पर जाहिर किया अनभिज्ञता

मार्च – तारीख दर तारीख
ये सभी परिमाण हर दिन शाम 7 बजे तक के है। 1 मार्च  को 1 , 2 को  4 मरीज ,3 को 3 मरीज, 4 को  4 मरीज ,5 को 4 मरीज, 6 को  0 मरीज,  7 को 3 मरीज, 8 को 6  मरीज,  9 को 4 मरीज, 10 को 5 मरीज, 11 को 6 मरीज ऐसी तरह मार्च महीने के 17  तारीख को 10 मरीज,18 को 22  मरीज , बीते कल यानि 19 मार्च को 23 मरीज ,जब कि आज सुबह के की रिपोर्ट में 18 मरीज सामने आये जबकि सुबह 11 से शाम 7 बजे तक का रिपोर्ट आना बाकी ही है। आलम ये है कि सभी के लापरवाही से अब मरीजों की संख्या लगातार दो दिन से 20 से अधिक मिल रही है।

 

पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से 
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य

खबरों को वीडिओ में देखिये –

कैसा दिखेगा काशी में कल का भैंसासुर घाट

सच अमृत कलश की , क्या अभी भी है अमृत कलश का अस्तित्व

शुलटंकेश्वर महादेव – जहां से बदलती हैं गंगा अपनी धार

#Mata_sharada मैहर का नाम कैसे पड़ा क्या गिरा था यहाँ सती का ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!