
जल दिवस
गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए नालों को करना होगा बंद- प्रो विश्वम्भर नाथ मिश्रा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 22 मार्च
विश्व जल दिवस पर सोमवार को तुलसी घाट पर संकट मोचन फाउंडेशन एवं ममदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन का शुभारंभ विचार गोष्ठी से हुआ, अपने संबोधित में संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा कि गंगा की अविरल एवं निर्मल सही मायने में तभी होगा जब गंगा में एक बूंद भी नाले का पानी नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि गंगा के सबसे बड़े प्रदूषित होने के कारण असि नदी एवं वरुणा नदी से आ रहे मलजल का है। गंगा तो हमारी पहले की तरह साफ एवं निर्मल है उसे प्रदूषित बना रही हैं इन दोनों नदियों से आए हुए नालों का मलजल। हम को सबसे पहले इन दोनों नदियों से आ रहे मलजल को साफ करना होगा और फिर शोधित कर पानी गंगा में छोड़ना होगा तभी गंगा स्वच्छ होगी। आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि काशी कभी कुंडो व तालाबों एवं नदियों का शहर हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे सब समाप्त हो रहे हैं आज सिर्फ एक नदी गंगा ही बची है ।
यह भी पढ़िए –
गोदौलिया स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग पर आपत्ति
प्रियंका गांधी महादेव की नगरी में महादेव के आदेश के बाद करेगी किसानों के महापंचायच की शुरुआत
जानिये शहनाई के जादूगर भारत रत्न ‘बिस्मिल्लाह खां’ को
प्रदेश में 1130 फर्जी अध्यापक सभी डिग्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के
कार्यक्रम का संचालन करते हुए न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विजय नाथ मिश्र ने कहा कि आज हम संकल्प करें कि हम अपने जल स्रोतों को बचाने के लिए प्रयास करेंगे और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। धन्यवाद मदर फॉर मदर के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती आभा मिश्रा ने किया इसके पश्चात मानव श्रृंखला बनाकर दीपदान किया और गंगा का पूजन अर्चन सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर तुलसी विद्या निकेतन के प्रिंसिपल डॉ एसके श्रीवास्तव राजेश कुमार मिश्रा अशोक कुमार पांडे गोपाल पांडे समाजसेवी रमेश मिश्र राघवेंद्र पांडे नरेंद्र त्रिपाठी विनोद पांडे राज्य दीक्षित सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पढ़िए , विशेष में ……
क्या होगा आप पर असर सूर्यग्रह के कुम्भ से मीन राशि में प्रवेश का
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
धर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य
खबरों को वीडिओ में देखिये –
मठ के महंत पर बड़ा तोहमत ,ये है …